क्लासरूम में छात्रों के मोबाइल पर बिजी होने की वजह से प्रिंसिपल ने हथौड़े से तोड़े 16 फोन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्लासरूम में छात्रों के मोबाइल पर बिजी होने की वजह से प्रिंसिपल ने हथौड़े से तोड़े 16 फोन

आजकल के लोग मोबाइल फोन के आदि हो चुके हैं। ज्यादातर लोग अपने मोबाइल में हर समय बिजी

आजकल के समय में लोग मोबाइल फोन के आदि हो चुके हैं। ज्यादातर लोग अपने मोबाइल में हर समय बिजी ही नजर आते हैं। लेकिन कर्नाटक के एक कॉलेज के प्रिंसिपल इस बात से इतना ज्यादा खाफा हो गए कि उन्होंने क्लासरूम से ही सभी स्टूडेंट्स के मोबाइल जब्त कर उसे हथौड़े से तोड़ दिया। अब प्रिंसिपल के द्घारा मोबाइल फोन को इस तरह तोडऩे की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
1568639376 colleg
कर्नाटक के एमईएस चेतन्य पीयू कॉलेज के प्रिंसिपल क्लासरूम में लेक्चर के वक्त भी स्टूडेंट्स के मोबाइल इस्तेमाल करने से दुखी हो गए थे। उन्होंने क्लास में बच्चों को कई बार चेतावनी भी दी थी कि यदि कोई भी स्टूडेंट क्लस में लेक्चर के बीच मोबाइल का यूज करते हुए पकड़ा गया तो उस बच्चे के मोबाइल को वहीं तोड़ दिया जाएगा। 
1568639005 principal breaks
कॉलेज के छात्र बाकी अन्य आम नियमों और दिशानिर्देश की तरह इसे भी अनसुना कर बेखौफ होकर क्लास रूम में लेक्चर समय अपने मोबाइल में बिजी थे। इन सब चीजों को देखकर प्रिंसिपल को इतना ज्यादा गुस्सा आ गया कि उन्होंने तुरंत हथौड़ा मंगवाया और सभी स्टूडेंट्स के  मोबाइल लेकर तोड़ दिए।
1568639138 shutterstock 1208129407
प्रिंसिपल ने 16 स्मार्टफोन किये जब्त 
अब कॉलेज के प्रिंसिपल के इस तरह से मोबाइल तोडऩे की तस्वीरें वायरल होने के बाद कॉलेज के अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि लेक्चर के बीच में भी अपने मोबाइल फोन का उपयोग एक-दूसरे से चैंटिंग के लिए करते हैं इसलिए यह फैसला लिया गया। 
1568639069 screenshot 4
बीते गुरुवार के दिन भी कॉलेज के अधिकारियों ने अचानक चेकिंग के दौरान 16 मोबाइल फोन जब्त किए थे। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स को कॉलेज के हॉल में इकट्ठा होने के लिए कहा गया। जिसके बाद वहां कॉलेज के प्रिंसिपल पहुंचे और उन्होंने सभी छात्रों के सामने मोबाइल फोने तोड़ दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।