कर्क राशिफल 2023:नए साल में कर्क राशि वालों को मिलेंगी ये तीन बड़ी चीजें,साथ ही इस बात का रखें ध्यान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्क राशिफल 2023:नए साल में कर्क राशि वालों को मिलेंगी ये तीन बड़ी चीजें,साथ ही इस बात का रखें ध्यान

आइए जानते है कि आने वाला ये साल कर्क राशि के जातकों के लिए कैसा बीतेगा।

आपकी राशि के आठवें घर में शनि के होने के कारण आपके कुछ  कार्यों में बाधा और रूकावट उत्पन्न कर सकते हैं। लेकिन इससे आपके सामान्य कामकाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस साल आपको तीन चीजों में लाभ होगा। पहली यदि आपको कोई जमीन विवाद चल रहा है तो इस साल आपको राहत मिलेगी,दूसरी यदि किसी को पैसा उधार दिया है या कहीं फंसा है तो इस साल आपको वो पैसा मिल जाएगा साथ तीसरी इस साल घर में बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। पर ध्य़ान रहे कि आपको अपने गुस्से पर काबू रखान होगा।
1669356165 kark44444
परिवारिक राशिफल-इस वर्ष आपके परिवार में शुभ कार्यों पर धन व्यय होगा। परिवार के किसी सदस्य के साथ मतभेद पैदा हो सकते हैं लेकिन आप अपनी बुद्धि, समझ और आत्मविश्वास से इसे हल करेंगे।
नौकरी और व्यापार- भूमि संबंधी कार्यों से  लाभ प्राप्त हो सकता है। स्वतंत्र व्यवसाय से अच्छे लाभ की उम्मीद की जा सकती है। जो लोग नौकरी पेशा है उन्हे सलाह दी जाती है कि वे नौकरी को छोड़ने या बदलने का ना सोचें। अभी समय अनुकूल नहीं है।
विवाह राशिफल – जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ,उन्हें अभी इंतजार करना होगा। साथ जो वैवाहिक वे जातकों को इस बात पर ध्‍यान दें कि कुंडली में इस साल मंगल की उपस्थिति  पार्टनर के साथ संभलकर रहें और कोई भी ऐसा काम न करें कि आपकी मानसिक और शारीरिक समस्‍याएं और बढ़ जाएं।
1669356183 kark4444444444444444
लव राशिफल-प्‍यार और रोमांस के मामले में कर्क राशि के जातकों के लिए यह साल बहुत ही खास और सफलता देने वाला माना जा रहा है।इसके बावजूद जो लोग सिंगल हैं कि उन्‍हें इस साल अच्‍छा पार्टनर मिल सकता है। 
 स्वास्थ्य राशिफल- आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। इसलिए स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियों की निगरानी समय रहते करने की बहुत आवश्यकता है।
शिक्षा एवं करियर- इस साल आपके बच्चे प्रगति करेंगे ये वर्ष सफलता लेकर आ रहा है तैयारी शुरु कर दें। जीत आपकी ही होगी।
धन राशिफल-कर्क राशि वालों के आर्थिक पक्ष के लिए यह वर्ष मध्यम फलदायी रहेगा। धन का आगमन होगा लेकिन अधिक खर्च के कारण बचत सुनिश्चित नहीं हो पायेगी। जहाँ तक हो सके धन के फालतू खर्च से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।