करिश्मा तुम मेरी हो, शादी से पहले आशिक ने दूल्हे को धमकाया चिठ्ठी से मची सनसनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करिश्मा तुम मेरी हो, शादी से पहले आशिक ने दूल्हे को धमकाया चिठ्ठी से मची सनसनी

लेटर में लिखा गया है ‘करिश्मा तुम मेरी हो बारात ले के मत आना,, वरना बारात श्मशान बना

हर किसी के जीवन का पहला प्यार अपने मोहल्ले का ही होता है और इस प्यार को शादी करने के लिए कोई शहरी बाबू ले कर चले जाता है बॉलीवुड की फिल्म रांझणा का एक काफी मशहूर डायलॉक यो अआपने सूना ही होगा जिसमे कहा जाता है की ‘मोहल्ले के लड़के का प्यार अकसर डॉक्टर या इंजीनियर ले जाता है दिल छोटा न कर’ इन लाइन को पढ़ कर आपको भी अपने दर्द भरे दिल में उसका ख्याल आ ही गया होगा खेर आज हम एक ऐसे प्यार के बताने जा रहे है जिसमे प्यार के लिए आशिक से एक लेटर लिखा है जो काफी चर्चे बटोर रहा है| 
लेटर में लिखा गया है ‘करिश्मा तुम मेरी हो बारात ले के मत आना,, वरना बारात श्मशान बना दूंगा’ अब भले इस करिश्मा के आशिक के चर्चे क्यों न हो मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ का है जहां के फरीदपुर गाँव में हर मकान के बाहर एक चिपका हुआ लेटर मिला जिसके बाद डेस्क चर्चे हर तरफ हो रहे है रिपोर्ट के मुताबिक दूल्हे जय सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जय का रिस्ता हाल ही में करिश्मा नाम की लड़की से तय हुआ था उनकी शादी फरवरी में होनी है लेकिन बीच में इस लेटर काण्ड ने सनसनी मचा दी है| 
आपने जीत फिल्म का वो डायलॉग सुना ही होगा, जिसमें सनी देओल कहते हैं- काजल सिर्फ तुम मेरी हो. वहीं, किसी का कहना है कि इसने दो परिवारों के इज्जत से खिलवाड़ किया है इस पर लट्ठ बजनी चाहिए वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो मजाकिया तरह से भी रिएक्ट कर रहे हैं एक ने लिखा है- ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी जिसके बाद ये लेटर कांड काफी ज्यादा वायरल हो रहा है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।