कपिल शर्मा की हुई हालत खराब, हाथ पर एक्स-गर्लफ्रेंड के नाम का मिला टैटू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल शर्मा की हुई हालत खराब, हाथ पर एक्स-गर्लफ्रेंड के नाम का मिला टैटू

NULL

कॉमडीयन कपिल शर्मा को लेकर आजकल नई बातें सामने आती ही रहती हैं। कपिल शर्मा के पुराने साथी और दोस्त अली असगर ने अब एक चौंकाने वाली बात बोली है। अली असगर ने हाल ही में दिए एक इंटरवयू में कहा है कि कपिल की हालत बहुत खराब है। अली ने कहा कि वह कुछ ही दिन पहले कपिल से मिलने उनके ऑफिस गए थे जहां पर कपिल बहुत ही अजीब सी हालत में मिले।

Kapil & ali

अली असगर ने यह भी कहा कि जब वह कपिल के ऑफिस में गए तो वहां पर जो उन्होंने देखा वह उसे देख कर चौंक गए। अली ने कहा कि कपिल अपने ऑफिस के एक कोने पर बैठे थे और कुछ कहना चाहते थे। उनकी हालत एक बच्चे की तरह थी। कपिल कुछ नहीं कह पाए।

kapil & ali

अली ने आगे बताया कि कपिल के हाथ पर उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस का नाम भी लिखा हुआ था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रीति वही लड़की है जिसने कपिल शर्मा के साथ लगभग 8 साल तक काम किया है। प्रीति सिमोस ही कपिल के सुपरहिट कॉमेडी शोज कॉमेडी नाइट विद कपिल और द कपिल शर्मा शो की क्रिएटिव डायरेक्टर थीं। यही शोज थे जिसकी बदौलत कपिल ने सक्सेस हासिल की थी।

Kapil Sharma

कुछ दिनों पहले ही प्रीति सिमोस ने एक इंटरव्यू में कपिल के बारे में कहा था कि, ‘कपिल कह रहे हैं कि वो डिप्रेशन में हैं लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि वो डिप्रेशन में क्यों हैं ? और ऐसे समय में कपिल के खास दोस्त और गर्लफ्रेंड गिन्नी कहां हैं ? जब कपिल मेरे साथ रिलेशन में थे तो उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों जिंदगियां ठीक चल रही थीं। उनका बुरा समय तब से शुरू हुआ है, जब से वो मुझसे अलग हुए हैं।’

5 169

हाल ही में कपिल ने प्रीति सिमोस के खिलाफ केस भी किया है। इसके बाद प्रीति ने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि कपिल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं। उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ उन्हें कंट्रोल कर रही है। प्रीति ने यह भी कहा था कि कुछ दिनों पहले कपिल ने उनके साथ फिर से काम करने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन गिन्नी ने इसकी इजाजत नहीं दी।

preeti & kapil

बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान कपिल की मुंहबोली बहन सुगंधा ने कहा था, “कपिल भैया बिल्कुल किसी बच्चे की तरह हैं। प्रीति सिमोस को अच्छी तरह से पता है कि उन्हें कैसे हैंडल करना है।

Kapil Sharma

वो अक्सर दूसरों के बहकावे में जल्दी आ जाते हैं। मुझे लगता है कि प्रीति हमेशा इस बात का ख्याल रखती थी कि उनकी लाइफ में सबकुछ अच्छा हो। हालांकि अब ये जिम्मेदारी उठाने वाला कोई नहीं है।”

Sugandha Mishra

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।