'रूठी पत्नी को मनाने ससुराल जाना है, साहब छुट्टी दे दो'; बाबू की लीव एप्लीकेशन वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘रूठी पत्नी को मनाने ससुराल जाना है, साहब छुट्टी दे दो’; बाबू की लीव एप्लीकेशन वायरल

सरकारी कर्मचारी की छुट्टी की अर्जी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल, वो अपनी अर्जी में लिखा

ऑफिस में छुट्टी के लिए पहले से ही अर्जी डालनी पड़ती है जिसमें लोग अपने छुट्टी लेने की वजह भरते हैं। आम तौर पर लोग अपने घर के मसलों का जिक्र छुट्टी के आवेदन में नहीं करते हैं। लेकिन कानपुर  BSA के क्लर्क  ने तो ऐसी अर्जी लगाई थी, जिसने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थी। 
1684564544 wf
क्लर्क ने अपनी छुट्टी के आवेदन में जो कारण लिखा था उसे पढ़कर लोगों की हंसी ही नहीं रूक रही थी। दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग के कानपुर नगर में प्रेम नगर खंड शिक्षा कार्यालय में कार्यरत क्लर्क शमशाद अहमद की पत्नी रुठ कर बच्चे के साथ मायके चली गई थी। 
1684564582 feq
बीवी के मायके जाने के बाद शमशाद को उसे मनाने के लिए उसके घर जाना था मगर उसके लिए उन्हें छुट्टी के लिए अर्जी डालनी थी। ऐसे में उन्होंने अपनी अर्जी में पूरी सच्चाई ही लिख डाली। उनकी छुट्टी की अर्जी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। वायरल होने के बाद लोग उस अर्जी में लिखी बात को पढ़कर खूब मजे ले रहे थे। 
1684564602 govt employees leave 1585293788
दिलचस्प बात ये थी 3 दिन के लिए मांगी गई छुट्टी को मंजूरी भी मिल गई थी। मंजूरी तो मिलनी भी थी क्योंकि शमशाद अहमद ने कुछ छिपाया नहीं बल्कि असली वजह लिखकर छुट्टी के लिए आवेदन किया था। बताते चले कि इससे पहले शमशाद ने कई अर्जी डाली थी जो मंजूर नहीं हुई थी। उसके बाद आखिर में उन्होंने असली वजह लिखकर अर्जी डाली थी।
1684564609 ै््
क्लर्क शमशाद अहमद ने अपने चिट्टी में लिखा था,’ ‘पत्नी से प्यार और मोहब्बत की बात को लेकर कुछ विवाद था। इसके बाद पत्नी, बड़ी बेटी और अपने दो बच्चों को लेकर मायके चली गई है। इससे मैं मानसिक रूप सेआहत हूं। मुझे उसे मायके से मनाकर वापस लाने के लिए गांव जाना है, कृपया छुट्टी स्वीकार करें।’ शमशाद की अर्जी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और लोगों ने खूब मजे भी लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।