Kamya Punjabi ने बिना नाम लिए Sonakshi Sinha पर साधा निशाना! कहा- 'एक्टिंग का ए भी नहीं आता' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kamya Punjabi ने बिना नाम लिए Sonakshi Sinha पर साधा निशाना! कहा- ‘एक्टिंग का ए भी नहीं आता’

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कसा।

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती है। काम्या पंजाबी किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती है। एक बार फिर काम्या अपने बेबाक स्टेटमेंट को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। इस बार काम्या ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का नाम लिए बिना ही उनकी एक्टिंग तो लेकर उन्हें आड़े हाथ ले लिया।
1686223219 327848458 124346933878726 3837071009343632960 n
काम्या पंजाबी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा की लेटेस्ट सीरीज पर भी चुटकी ली और कहा कि मुझे वो एक एपिसोड से ज्यादा नहीं पची। इंटरव्यू के दौरान काम्या ने किसी का नाम तो नहीं लिया।  लेकिन उन्होंने सोना पर निशाना साधते हुए कहा, “बहुत सारे प्रोजेक्ट्स में ऐसे लोग दिखते हैं, जिन्हें एक्टिंग का ए भी नहीं आता। माफ करना, मैं नाम नहीं लूंगी। 
1686223263 347247179 988781145467027 3548889115401707465 n
काम्या ने आगे कहा, मैंने एक बड़ी पर्सनैलिटी की वेबसीरीज देखी। वो वेब सीरीज एक दिग्गज एक्टर की बेटी की है, जिसने हाल ही में ओटीटी पर डेब्यू किया है। मैंने शो देखना शुरू किया और वो मुझे एक एपिसोड से ज्यादा हजम नहीं हुआ। क्योंकि उनको बिल्कुल एक्टिंग नहीं आती। लेकिन क्या ही कर सकते हैं। वो बड़े स्टार की बेटी हैं और अब वेब शो कर रही हैं।”
1686223285 310705852 942741256685567 3547788388047823985 n
काम्या पंजाबी ने किसी का नाम ना लिया हो लेकिन उनके ‘बड़े स्टार की बेटी’ और ‘हाल ही में ओटीटी में डेब्यू करने वाली’ बात से कयास लगाए जा रहे है कि वो एक्टर शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनक्षी सिन्हा की बात कर रही है। सोनाक्षी ने ही हाल ही में सीरीज ‘दहाड़’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया है। सीरीज में विजय वर्मा, सोनाक्षी सिन्हा और गुलशन देवैया लीड रोल में है।
1686223302 348832087 245670314736601 2173476830706546076 n
जहां काम्या पंजाबी को सोनाक्षी की दहाड़ पसंद नहीं आई है। वहीं, फैंस को ये सीरीज खूब पसंद भी आई थी। कई यूजर्स ने इसे ‘मास्टरपीस’ तक का टैग दिया था। खासकर विजय वर्मा की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई थी। वहीं, काम्या की बात करें तो वो जल्द ही कलर्स के ‘नीरजा’ सीरियल में भी आने वाली हैं। काम्या पंजाबी ने ‘शक्ति’ से लेकर ‘तेरे इश्क में घायल’ तक में अपना किरदार बखूबी निभाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।