भारत के इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा से पहले होती है रावण की आराधना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा से पहले होती है रावण की आराधना

दुनिया भर में कई मंदिर हैं जिनके पीछे कहानियां बहुत ही अनोखी और दिलचस्प है। भगवान शिव के

दुनिया भर में कई मंदिर हैं जिनके पीछे कहानियां बहुत ही अनोखी और दिलचस्प है। भगवान शिव के दुनिया भर में कई सारे मंदिर हैं और उन मंदिरों में बहुत श्रद्धा से अराधना की जाती है। लेकिन भारत में एक ऐसा भी शिव जी का मंदिर है जहां पर पहले रावण की पूजा होती है उसके बाद भगवान शिव की पूजा करते हैं। इसके पीछे भी एक रोचक कहानी है जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे। इस मंदिर का नाम कमलनाथ महादेव है। यह मंदिर उदयपुर से 80 किलोमीटर की दूरी पर झाड़ोल तहसील में आवारगढ़ की जो पहाडिय़ां हैं वहां पर शिवजी का यह मंदिर है।

 

पुराणों के मुताबिक लंकापति ने खुद शिवजी के इस मंदिर की स्थापना कराई थी। इतना ही नहीं पुराणों में यह भी बताया गया है कि इसी जगह पर भगवान शिव को रावण ने अपना सिर अग्निकुंड में समर्पित कर दिया था। भगवान शिव रावण की इस भक्ति से प्रसन्न हो गए थे और उन्होंने उसकी नाभि पर अमृत कुंड की स्थापना कर दी थी।

1558556646 15 2

भगवान शिव से पहले इस मंदिर में होती है रावण की पूजा

इस मंदिर में भगवान शिव से पहले रावण की पूजा की जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस मंदिर की यह मान्यता है कि अगर रावण की पूजा भगवान शिवजी से पहले नहीं हुई तो पूजा व्यर्थ हो जाती है। पुराणों में इस मंदिर के बारे में एक अनोखी कहानी लिखी है। उस कहानी के मुताबिक भगवान शिव को एक बार रावण ने प्रसन्न करने के लिए कैलाश पर्वत पर चले गए थे और वहां जाकर तपस्या की।

1558556648 th 1

भगवान शिव रावण की इस कठोर तपस्या से खुश हो गए थे और उन्होंने उससे वरदान मांगने को कहा था। उसके बाद भगवान शिव से रावण ने वरदान के रूप में लंका चलने का आग्रह किया। रावण के साथ भगवान शिव शिवलिंग के रूप में जाने के लिए तैयार हो गए थे।

1558556651 lord shiva

 

रावण से भगवान शिव ने यह शर्त रखी थी कि अगर तुमने लंका पहुंचने से पहले किसी भी जगह पर शिवलिंग धरती पर रख दिया तो मैं उसी जगह पर स्थापित हो जाउंगा। हालांकि लंका का रास्ता कैलाश पर्वत से बहुत दूर पर था। जब रावण रास्ते में शिवलिंग ले जा रहा था तो वह थक गया और उसने आराम के लिए एक जगह पर शिवलिंग को धरती पर रख दिया।

1558556653 1485149264

जब रावण ने आराम कर लिया तो उसने शिवलिंग को उठाना चाहा लेकिन वह शिवलिंग वहां से नहीं हिला। उस समय रावण को अपनी गलती का आभास हुआ और उसने पश्चाताप के लिए फिर से वहीं पर तपस्या करनी शुरू कर दी। रावण भगवान शिव की पूजा दिन में एक बार 100 कमल के फूलों से करता था। भगवान शिव की इस तरह पूजा करते हुए रावण को साढ़े बारह साल हो गए थे।

1558556654 shivling

रावण की तपस्या केसफल होने के बारे में जब ब्रह्मा जी को पता चला था तो उन्होंने उसकी तपस्या विफल करने के लिए कमल का एक फूल कम कर दिया था। भगवान शिव की पूजा के लिए रावण को एक फूल नहीं मिला तो उसने भगवान शिव को अपना सिर ही काटकर अर्पित कर दिया था। भगवान शिव रावण की इस भक्ति से प्रसन्न हो गए थे और उन्होंने उसे वरदान के रूप में उसकी नाभि पर अमृत कुंड की स्थापना कर दी। इसके साथ ही भगवान शिव ने कहा कि इस स्थान को कमलनाथ महादेव के नाम से जाना जाएगा।

1558556658 1501301639

इस मंदिर की तर्ज पर संसद भवन को बनाया गया है, यहां पर कभी होती थी तंत्र साधना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।