बस 5 काली मिर्च के दाने और दुश्मन टेक देगा घुटने, शनिवार के दिन करें ये काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बस 5 काली मिर्च के दाने और दुश्मन टेक देगा घुटने, शनिवार के दिन करें ये काम

अगर आपका कोई शत्रु आपके पीछे पड़ा हुआ है और किसी भी तरह से आपको नुकसान पहुंचाने की

घर के किचन में ऐसी बहुत सी चीजें और मसाले मौजूद होते हैं जो जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इनका इस्तेमाल हमारी सेहत के लिए तो फायदेमंद है और ये घर की कई समस्याओं को दूर करने के लिए भी उपयोगी हैं। ऐसी ही एक चीज है काली मिर्च के दाने।
1680241486 kali mirch1
कई बार आप अपना कोई काम करने जाते है, लेकिन वो पूर्ण नहीं हो पाता है। पूरी मेहनत के बाद भी आप असफल हो जाते है। ऐसे में कई बार संदेह शत्रु की ओर जाता है कि कही वोहि तो आपके खिलाफ टोटका नहीं कर रहा है। जब आपको इस बात पर पूरा यकीन हो तब नीचे बताए उपायों को कर सकते है।
शनिवार के दिन आप इस उपाय को करे कि सबसे पहले एक मोर पंख ले ले। साथ ही आपको हनुमान मंदिर में हनुमान प्रतिमा से सिंदूर भी लेना होगा। अब इस सिंदूर से मोर पंख के ऊपर अपने शत्रु का नाम लिख दें। अब पंख को अपने घर के पूजा स्थल पर रात भर के लिए रख दें। अगला दिन बिना नहाए मोर पंख को कही बहते जल में प्रवाहित कर आए|
1680241680 kali
यह एक बेहद साधारण सा उपाय है। जिसे आप कभी भी कर सकते है। जब आप शौचालय में बैठे हों तो वहीं के पानी से जमीन पर अपने शत्रु का नाम लिख दें और जब बाहर निकले तो उसे अपने पैर से तीन बार ठोकर मार दें। ऐसा करके आप अपने शत्रु के प्रभाव से निजात पा सकते है।
दुश्मन से छुटकारा पाने के लिए काली मिर्च के 5  दाने को लेकर घर के किसी कोने में दिये में रखकर जला दें। और अपने दुश्मन का नाम तीन बार मन में लें। इस दिये में  एक लौंग भी डाल दें।इससे दुश्मन से छुटकारे के  साथ-साथ नजर दोष से भी छुटकारा मिलता है।
शनिवार के दिन  करे  5 लौंग ले  5 काली मिर्च के दाने और अपने शत्रु का 21 बार नाम लेते हुए उसपर फूँक मार दें। अगले दिन इन को जला दें। लगातार  7शनिवार इस उपाय को करके आप बदलाव देख सकेंगे। आपके शत्रु आपका पीछा छोड़ देगा।
अगर आपका कोई शत्रु आपको बहुत परेशान कर रहा है तो उससे छुटकारा पाने के लिए आप इन उपायों की मदद ले सकते हैं।  इन उपायों को गुप्‍त तरीके से करने से आपके शत्रुओं की हार होगी।
1680241721 kali2
इसके साथ आप काली मिर्च के ये उपाय भी कर सकते हैं।किसी आवश्यक काम के लिए घर से निकलते वक्त मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रखें. इसके बाद इसी काली मिर्च पर पैर रखते हुए बाहर कदम बढ़ाएं। जिस भी काम के लिए यात्रा करेंगे, वह सफल होगा।
अगर आपका धन व्यर्थ में खर्च होता है तो इससे बचने के लिए काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने ऊपर 7 बार घुमाएं और इन्हें घर के आस-पास किसी चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में फेंकें। इस उपाय घर में होने वाली धन हानि से बचा जा सकता है। 
यदि आपकी नौकरी में बाधाएं आ रही हैं तो मंगलवार के दिन 5 काली मिर्च लेकर घर के बाहर पूर्व दिशा की ओर मुख करके अपने सभी इष्ट देवों को याद करके अपनी सफलता की कामना करें। इस उपाय से जल्द ही आपको अच्छी नौकरी मिलेगी और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।