जूही ने आमिर खान को Kiss करने से पहले कही थी ये बात, डायरेक्टर ने खोले कई राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जूही ने आमिर खान को Kiss करने से पहले कही थी ये बात, डायरेक्टर ने खोले कई राज

NULL

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ तो आपको याद ही होगी। जी हां वहीं फिल्म जिसके रिलीज के बाद आमिर रातों रात स्टार बन गए थे। फिल्म का एक एक सीन लोगों के जहन में रच बस गया था। ऐसा ही एक सीन था आमिर और जूही के किस का लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों के बीच किस का ये सीन फिल्माना काफी मुश्किल था।2 441

दरअसल 30 साल पहले बनी इस फिल्म के बारे में किस्से शेयर कर रहे डायरेक्टर मंसूर अली खान ने बेहद दिलचस्प बात बताई। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान और जूही चावला के बीच एक किसिंग सीन शूट होना था।3 346

फिल्म के गाने ‘अकेले हैं तो क्या गम है’ की शूटिंग के दौरान जूही चावला को आमिर को गाल और माथे पर किस करना था। लेकिन जूही ने किस करने से मना कर दिया था। जूही के इंकार के बाद फिल्म के डायरेक्टर मंसूर खान ने शूटिंग करीब 10 मिनट के लिए रोक दी थी।4 281

वो इतना परेशान हो गए कि पूरी यूनिट से बोल दिया कि कोई काम नहीं होगा, सब रोक दो। शूटिंग रुकने के बाद जूही को सीन के बारे में समझाया गया। आखिरकार थोड़ी देर बाद जूही को समझ आया कि ये स्क्रिप्ट की डिमांड है और उन्होंने सीन के लिए हां कह दिया।3 346

इस किस्से को याद करते हुए मंसूर खान ने फिल्म से जुड़ा एक राज खोला। उन्होंने बताया कि फिल्म के दो क्लाइमेक्स शूट किए गए थे। सभी चाहते थे कि हैप्पी इंडिंग हो लेकिन फिल्म की कहानी की गहराई को देखते हुए इसकी क्लाइमेक्स बदल दिया गया।2 442आपको बता दें कि 30 साल पहले 29 अप्रैल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ सुपरहिट साबित हुई थी। ये एक रोमांटिक फिल्म थी। इसके गाने भी खूब पसंद किए गए।

3 347

फिल्म रिलीज के बाद से ही आमिर और जूही की जोड़ी पसंद की जाने लगी। फिल्म में जूही और आमिर के कई रोमांटिक सीन्स थे।

देश की हर छोटीबड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।