कहते हैं प्यार अँधा होता हैं। यह लाइन सत प्रतिशत सत्य हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे कपल्स हैं। जिनकी उम्र और जात पात में काफी अंतर हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने एक दूसरे से शादी की हैं। ले
किन फिर भी वह लोग आज के समय में साथ हैं। और अपने रिश्तो को बखूभी निभा रहे हैं। आज के इस लेख में ऐसे ही एक कपल के बारे में आपको आज बताने जा रहे हैं।
आज के इस लेख में हम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय अभिनेत्री रही जूही चावला के बारे में बात करेंगे। जिन्होंने अपने से सात साल बड़े आदमी से प्यार किया और दोनों ने आपस में शादी भी की।
जूही चावला 90’s की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री रह चुकी हैं। उन्होंने साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब भी जीता था। और साल 1986 में उन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत की थी।
उनकी डेब्यू फिल्म का नाम सल्तनत था। उन्हें फिल्मो में असली सफलता आमिर खान की फिल्म क़यामत से कयामत तक से मिली थी। इस फिल्म में काम करने के बाद वह रातो रात सुपरस्टार बन गई थी। और उन्हें इस फिल्म के लिये अवार्ड्स से भी नवाजा गया था।
जूही की लव लाइफ की बात करे तो राकेश रोशन की फिल्म कारोबार की शूटिंग के दौरान जब उनकी टीम साउथ अफ्रीका गई थी। तो राकेश रोशन ने अपने मित्र जय मेहता को जूही से मिलवाया था। ये दोनों की पहली मुलाकात थी।
जय और जूही अपनी पहली मुलाकात के बाद धीरे धीरे आपस में नजदीक आते गये। और आपस में अच्छे दोस्त भी बन गये थे। जय मेहता पहले से ही शादी शुदा थे। लेकिन अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद वह अकेले हो गये थे।
इसी बीच उनकी माँ की तबियत भी ज्यादा ख़राब हो गई थी। जूही ने उनकी माँ की काफी सेवा की थी , जिसके चलते जय की माँ को जूही पसंद आ गई थी। इसके बाद अचानक से 1995 में जूही ने जय मेहता से शादी करके सबको हैरान कर दिया था।
उनके कई फ़िल्मी दोस्त इस बात को लेकर उनसे निराश भी थे। तब जूही ने अपनी कुछ साइन की हुई फिल्मो को जल्द ही खत्म कर। फ़िल्मी दुनिया से थोड़े समय के लिये दूरी बना ली थी। लेकिन अब वह फिर से फिल्मो में वापसी कर चुकी हैं।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे