Jugaad Viral Video: भारत में जुगाड़िया लोगों की कमी नहीं है। हमारे देश की हर गली, मोहल्ले में आपको ऐसे लोग मिल ही जाते हैं जो किसी न किसी तरीके से जुगाड़ कर सकते हैं। कुछ लोग अपने जुगाड़ से दूसरों का दिल जीत लेते हैं, (Jugaad Viral Video) तो वहीं कुछ लोग ऐसे खतरनाक और हैरान करने वाले जुगाड़ करते हैं कि देखने वाले का दिमाग चकरा जाए। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने ऐसे ढेरों जुगाड़ देखे होंगे, क्योंकि सोशल मीडिया पर जुगाड़ से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं। इस समय भी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपका दिमाग भी साइकिल की पहियों की तरह घूम जाएगा।
साइकिल के पहिए को बना डाला डाइनिंग टेबल
कुछ लोग जमीन पर बैठकर खाना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी को साइकिल के पहिए पर खाना खाते देखा है? (Jugaad Viral Video) हाल ही में एक शख्स ने जमीन में एक डंडा गाड़ा और उस पर साइकिल के पहिए को फिट कर दिया। इसके बाद उस पहिए पर 6 तरह की प्लेट्स रखी गई हैं, जिनमें अलग-अलग तरह के खाने की चीजें हैं। इसके बाद शख्स पहिए के पास बैठकर एक हाथ से खाना खा रहा होता है और दूसरे हाथ से पहिए को घुमा रहा है। इस कमाल जुगाड़ की वजह से उसका वीडियो वायरल हो गया है।
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
84 लाख जीवो में केवल मानव ही धन कमाता हैं
अन्य कोई जीव भूखा नहीं मरा और मानव का कभी पेट नहीं भरा ! pic.twitter.com/ChQp4Rw4yf
— 𝗠𝗮𝗻𝗶𝘀𝗵 𝗗𝗮𝘁𝘁 𝗧𝗶𝘄𝗮𝗿𝗶 (@Tiwari__Saab) November 27, 2024
Source: @Tiwari__Saab (x)
वायरल वीडियो को @Tiwari__Saab नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक (Jugaad Viral Video) इस वीडियो को 24 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – “जुगाड़ बहुत अच्छा है।” दूसरे यूजर ने लिखा – “ये है देसी टेबल।” तीसरे ने टिप्पणी की -“कैसे कैसे लोग हैं।” चौथे यूजर ने लिखा – “बढ़िया जुगाड़ है।” एक अन्य यूजर ने भी कहा – “जुगाड़ तो कोई भारतीय से सीखे।”