23 साल बाद लौटा जुआरी पति, हार के बाद भागा था नेपाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

23 साल बाद लौटा जुआरी पति, हार के बाद भागा था नेपाल

कई बार फिल्मों कहानियां जिन्हें हम पर्दे पर देखते हैं वो हकीकत भी हो जाती है। और एक

कई बार फिल्मों कहानियां जिन्हें हम पर्दे पर देखते हैं वो हकीकत भी हो जाती है। और एक ऐसी ही कहानी हमें बिहार के जमुई में देखने को मिली है। यहां 23 साल से पति को मरा हुआ समझकर पत्नी विधवा की जिंदगी जी रही थी लेकिन अचानक उसका पति बरसों बाद उसके सामने आकर खड़ा हो गया। सालों बाद पती रघुनंदन ठठेरा की घर वापसी से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। इसके अलावा पूरा गांव ये जानने के लिए उत्सुक दिखा कि वह 23 सालों तक कहां थे और क्या कर रहे थे।   
23 साल बाद जमुई का रघुनंदन लौटा घर 
दरअसल 23 साल बाद नगर परिषद क्षेत्र की भछियार वार्ड संख्या 25 निवासी रघुनंदन ठठेरा उर्फ डोमन ठठेरा अपने घर लौट आए हैं। पत्नी ने सोचा कि पति की मौत हो गई है इसलिए बरसों से अपने दिल को समझा बुझाकर विधवाओं की जिंदगी जी रही थी। और अपने 7 बच्चों को उसने अकेले ही पाला पोसा।
1674384830 untitled 3 copy
विधवा की जिंदगी जी रही थी पत्नी
रघुनंदन की पत्नी गौरी देवी ने बताया कि गांव के किसी व्यक्ति की नजर रघुनंदन पर पड़ी और वह उसे घर ले आया। पूरे गांव में रघुनंदन की वापसी चर्चा का विषय बनी हुई है। आखिर रघुनंदन ने 23 साल कहां बिताए, घर छोड़कर क्यों भागा ऐसे कई सवालों के जवाब सभी चाहते हैं।    
1674385074 untitled 3 copy
जुए में हारने के कारण भागा था नेपाल  
जुए में हार के बाद अपने 7 छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी को 40 साल की उम्र में छोड़कर नेपाल पहुंचा रघुनंदन गुरुवार की देर शाम अपने घर जमुई सकुशल पहुंच गया। बता दें कि रघुनंदन ठठेरा उर्फ डोमन ठठेरा बर्तन बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं 1999 में जुआ खेलने की लत के कारण उस पर कर्ज हो गया, जिसके बाद वह अपने 4 बेटों और 3 बेटियों को छोड़कर नेपाल भाग गया था। 
1674385290 gdgfgf
भरा पूरा परिवार देख हुए भावुक हुए रघुनंदन 
रघुनंदन ने अपनी दो बेटियों सरिता और किरण की शादी पहले ही कर दी थी। तीसरी बेटी की शादी उसकी पत्नी और चार बेटों ने मिलकर किया। रघुनंदन के 4 बेटे, 3 बेटी, 7 पोता, 2 पोती, 6 नाती, 4 नतनी जबकि एक परपोता भी हो चुका है। 
1674385366 dfdsvdg
 पिता के श्राद्ध की थी तैयारी
वहीं उसके आने से पूरा परिवार काफी खुश दिखा। पिता से 23 वर्षों तक दूर रहे बेटे विनोद ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनके पिताजी सकुशल लौट चुके हैं। जबकि कुछ दिन पहले ही पंडित जी से बात हुई थी कि इनके श्राद्ध का कार्यक्रम किया जाए। लेकिन ठीक उसके पहले उनके पिता लौट आए। भगवान का आशीर्वाद और अच्छे कर्म का फल ही इसे माना जा सकता। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।