तकनीक की वजह से आज की दुनिया में हर काम आसान हो गया है। समय के साथ-साथ तकनीक ने भी काफी तरक्की कर ली है। एक वक्त ऐसा भी था जब कपल का बच्चा नहीं हो पाता था तो उन्हें जिंदगीभर इस कमी के साथ बिताना पड़ती थी। मगर आज ऐसे कई तरीके हैं जिनकी बदौलत लोग मां-बाप बन जाते हैं।
इसमें आईवीएफ ट्रीटमेंट बहुत की फेमस है। इसमें कपल अपने एग्स को फ्यूज कर आर्टिफिशियल तरीके से प्रेग्नेंट होता है. लेकिन कई बार इसमें अस्पताल वाले धोखा भी कर देते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही कपल के बारे में बताने जा रहे हैं कि जिसके साथ आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान इतना बड़ा धोखा हुआ है जिसके बारे में पता चलते ही कपल के पैर के नीचे से जमीन निकल गई है।
यूएस के उटाह के रहने वाले जॉनसन परिवार आईवीएफ ट्रीटमेंट में धोखे का शिकार हुआ है। इस फैमिली के सामने धोखे की कहानी तब खुली जब उन्होंने मजाक में डीएनए टेस्ट करवाया। 47 साल की डोना जॉनसन और उसके पति 47 साल के वन्नेर को बारह साल के बाद पता चला कि उनका छोटा बेटा असल में उनका अपना बेटा नहीं है। वो अपने छोटे बेटे से बायोलॉजिकली जुड़े हुए नहीं हैं और इस खबर ने परिवार के होश ही उड़ा दिए।
दरअसल, कुछ वक्त पहले ही जॉनसन परिवार ने मजाक-मजाक में डीएनए टेस्ट करवाया था। कपल के दो बेटे हैं। 18 साल का वन्नेर जूनियर और 12 साल का टीम। इस टेस्ट में ये बात सामने आई कि उनका छोटा बेटा उनकी अपनी औलाद नहीं है। पहले तो डोना और वन्नेर को लगा कि जरुर ये कोई गलती है लेकिन बाद में ये बात कन्फर्म हो गई।
डीएनए रिपोर्ट के सामने आते ही कपल को ये समझते देर नहीं लगी कि आईवीएफ में ये गड़बड़ी हुई है। बताते चले कि डोना और वन्नेर ने दोनों बच्चे आईवीएफ के जरिये किये थे। डोना को बच्चे होने से पहले हार्निया हुआ था। इसी की सर्जरी में कुछ गड़बड़ी हो गई थी जिसके बाद वो प्रेग्नेंट नहीं हो पाई। ऐसे में बच्चे के सुख के लिए आईवीएफ का सहारा लिया था।
मगर अब कपल को पता चला कि उनका छोटा बेटा असल में उनका नहीं है। आईवीएफ सेंटर पर हुई एक गलती के कारण ऐसा हुआ था। बाद में कपल ने इस बात की जानकारी अपने बारह साल के बेटे को भी दी। कपल के मुताबिक़, उनके बेटे ने इस न्यूज को काफी समझदारी से लिया और किसी तरह का कोई तमाशा नहीं किया। कपल की मदद से उन्होंने टीम के असली मां बाप को तलाशा और उनसे मुलाक़ात की। फिलहाल टीम कपल के साथ ही रह रहा है।