IPL के मौके पर जिओ का तोहफा जियो ने लॉन्च किया: IPL पैक 251 रुपये में 51 दिनों के लिए 102 जीबी डेटा ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL के मौके पर जिओ का तोहफा जियो ने लॉन्च किया: IPL पैक 251 रुपये में 51 दिनों के लिए 102 जीबी डेटा !

NULL

भारत में इस वक्त जितने रिलायंस जियो के उपभोक्ता है उतने शायद किसी अन्य तेलकों कंपनी के नहीं है और जियो भी अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर नयी सौगातें लाता रहता है। इसी क्रम में जिओ ने अब नया धमाका किया है , आइए जाने है क्या स्पेशल ऑफर लाया है जिओ आपने ग्राहकों के लिए…

mukesh ambani टेलीकॉम कंपनी रिलायसं जियो ने इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के मौके पर अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। जियो ने 251 रुपए का क्रिकेट सीजन पैक बुधवार को लॉन्च किया है। इस पैक में जियो टीवी पर यूजर्स आईपीएल के सीजन यानी 51 दिनों तक क्रिकेट मैच और लाइव स्कोर देख सकेंगे।

jio shan dhana dhan offerइस पैक पर यूजर्स को 102 जीबी 4 जी डेटा मिलेगा। इस पैक में यूजर्स को 2 जीबी हाई स्पीड डेली डेटा लिमिट मिलेगी। इतना ही नहीं इसके अलावा जियो ने लाइव मोबाइल गेम और क्रिकेट कॉमेडी शो भी पेश किया है। जियो ने बुधवार को आईपीएल सीजन के मौके पर 251 रुपए का प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 102 जीबी डेटा मिलेगा।

jio shan dhana dhan offerइस डेटा के जरिए यूजर्स आईपीएल के सभी लाइव क्रिकेट मैच और स्कोर्स को जियो टीवी ऐप पर देख पाएंगे। इसके अलावा जियो ने दो नए प्रोग्राम शुरू किए हैं, जिसमें यूजर्स आईपीएल के साथ क्रिकेट मैच भी खेल सकेंगे और क्रिकेट कॉमेडी शो देख सकेंगे।

jio shan dhana dhan offerजियो ने ये प्लान और ऑफर्स भारत में आईपीएल की पॉपुलरिटी को देखते हुए पेश किए हैं। 251 रुपए के प्लान के अलावा अन्य ऑफर की बात करें, तो लाइव मोबाइल गेम जियो क्रिकेट प्ले लॉग को देश में किसी भी स्मार्टफोन पर खेला जा सकेगा।

jio shan dhana dhan offerइसके तहत 11 भाषाओं में 7 हफ्ते में 60 मैच होंगे। जियो ने कहा कि इस गेम के विजेता को मुंबई में मकान, 25 कारें व करोड़ों का कैश इनाम में मिलेगा। कॉमेडी शो की बात करें, तो इसे कंपनी जियो धन धना धन लाइव के नाम से पेश कर रही है, जिसे माय जियो ऐप पर देखा जा सकेगा।

jio shan dhana dhan offerइस कॉमेडी शो की सबसे अच्छी बात है कि इसे जियो के अलावा नॉन जियो यूजर्स भी देख सकेंगे। ये शो 7 अप्रैल से शुरू होगा। इस शो को कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर और समीर कोचर होस्ट करने नजर आएंगे।

jio shan dhana dhan offer24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।