Jara Hatke: लड़की के फोन उड़ाने के साथ दिल भी ले गया चोर, मामला जान आप भी कहेंगे बड़ा दिलदार चोर है भाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jara Hatke: लड़की के फोन उड़ाने के साथ दिल भी ले गया चोर, मामला जान आप भी कहेंगे बड़ा दिलदार चोर है भाई

दंपत्ति ने बताया कि महिला सड़क पर चल रही थी तभी चोर ने उसका फोन चुरा लिया। चोर

चोरी के कई मामले आपने सुने होंगे, लेकिन आज की खबर में कुछ ऐसा है, जो सभी को हैरान भी कर रहा है और ये कहने पर भी मजबूर कर रहा है कि सच में चोर बड़ा ही दिलदार था। अभी तक की कहनी में आपको लग रहा होगा कि चोर ने कुछ किया होगा, लेकिन आप गलत है। यहाँ चोर जिस महिला से चोरी करने जाता है, वो महिला ही अपना दिल चोर को दे देती है। अब चोरी की यह अजीब मामला चर्चा में है। 
1692024609 untitled project (75)
एक चोर एक युवती का मोबाइल फोन चुराने आया था लेकिन उसने उसका दिल भी चुरा लिया। ब्राजील से ये चोरी का ये अनोखा मामला सामने आया है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक शख्स ने एक युवती का मोबाइल फोन चुरा लिया। फिर उसने उसका दिल भी चुरा लिया. अब दिल चुराने का मतलब ये नहीं कि उस शख्स ने असल में दिल हो चुराया,  लेकिन उस चोर को उससे प्यार हो गया, जिसके पास वो चोरी करने गया था।
1692024631 untitled project (76)
हैरानी की बात यह है कि युवती को भी उस चोर से प्यार हो गया जिसने उसका मोबाइल फोन चुराया था। इस जोड़ी का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। जिसमें इस जोड़े ने अपने अजीब प्यार की कहानी बताई है। दंपत्ति ने बताया कि महिला सड़क पर चल रही थी तभी चोर ने उसका फोन चुरा लिया। चोर ने मोबाइल फोन में उसकी फोटो देख ली। उस खूबसूरत लड़की को देखकर उसे उससे प्यार हो गया। 
1692024646 untitled project (77)
उसे उसका मोबाइल फोन चुराने का पछतावा हुआ। चोर ने कहा, “मेरे जीवन में कोई लड़की नहीं थी इसलिए मैं जब मैंने उसके फोन पर उसकी तस्वीर देखी और उसका सुंदर चेहरा देखा तो मुझे मोबाइल फोन चोरी करने का अफसोस हुआ।” रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं है कि लड़की के माता-पिता चोर को अपनी बेटी के पति बनाले के बारें मेंं हां करगें या नहीं।  
1692024712 untitled project (78)
इस अजीब प्रेम कहानी पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं। किसी को यह प्रेम कहानी अच्छी लग रही है तो किसी ने इसका मजाक उड़ाया है। आप इस प्रेम कहानी के बारे में क्या सोचते हैं हमें हमारे सोशल मीडिया कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।