Japan’s Woven City: जापान बना रहा दुनिया की पहली “Future City”, AI से होंगे काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Japan’s Woven City: जापान बना रहा दुनिया की पहली “Future City”, AI से होंगे काम

Japan’s Woven City: AI से चलेंगे सभी काम…

woven city 3

क्या आपने कभी ऐसे शहर के बारे में सोचा है जहां ड्रोन लोगों को घर छोड़ता हो। जहां सब काम के लिए आपके पास रोबोट हो। शायद नहीं सोचा होगा, लेकिन टेक्नोलोजी का हब कहे जाने वाले जापान ने एक ऐसे शहर को बनाना शुरु भी कर दिया है

woven city 1

जापान में माउंट फूजी की तलहटी पर दुनिया का पहला ‘भविष्य का शहर’ बन रहा है जिसे ‘वोवेन सिटी’ नाम दिया गया है

japan city 2

इस शहर में रात में घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए ड्रोन होंगे, बुजुर्गों की सहायता के लिए इंटरएक्टिव पेट रोबोट होंगे, रोजाना के काम में मदद करने के लिए रोबोट, फ्लाइंग सेल्फ-ड्राइविंग रोबोट टैक्सी और ऑटोनॉमस रेसिंग कार जैसी कई सारी तकनीकी सुविधाएं होंगी

ai

ये शहर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हाइड्रोजन एनर्जी और दूसरी मॉडर्न तकनीकों से लैस होगा

CEO Akio Toyoda woven city

इस शहर को जापानी टोयोटा बसा रही हैं। कंपनी के CEO आकियो टोयोडा ने बताया कि ये शहर बसाने के लिये 10 बिलियन डॉलर की लागत का प्लान है

japan city 3

पहले फेज में इस शहर में 100 लोगों को बसाया जाएगा, ये सभी टोयोटा के कर्मचारी होंगे वहीं दूसरे फेज में 2,200 और लोगों को यहां बसाया जाएगा

japan city 5

ये शहर केवल रहने, काम करने और मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि एक ‘लिविंग लैब’ होगा, मतलब यहां रहने वाले लोग खुद से तकनीकी परिक्षण कर सकेंगे

lakesBeautiful Lakes in India: प्रकृति प्रेमियों के लिए भारत की 8 सबसे खूबसूरत झील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।