जानवरों के प्रति लोगों के लगाव की आए दिन खबरें देखने को मिलती रहती हैं। हाल ही में जापान के रहने वाले एक शख्स के कुत्ता बनने की खबरें सामने आई थीं। ये शख्स लाखों रूपये खर्च करके कुत्ता बना था और इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थी। वहीं, अब जापान से ही एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है जहां एक शख्स भेड़िया बन गया है।
दरअसल जापान के रहने वाले एक शख्स ने ऐसी ड्रेस बनवाई है, जो बिल्कुल भेड़िया की तरह दिखती है। इस ड्रेस को पहनने के बाद कोई भी इंसान बिल्कुल भेड़िया की तरह दिखने लगेगा। इससे पहले भेड़िया मूवी में आपने इंसान को भेड़िया बनते देखा होगा, लेकिन इस ड्रेस को पहनने के बाद कोई भी ये नहीं कह सकता है कि ये कोई इंसान है। ड्रेस को पहनने के बाद शख्स पूरी तरह से भेड़िया ही नजर आता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस शख्स ने भेड़िया की ड्रेस बनवाई है वो एक इंजीनियर है और एक फिल्म प्रोडक्शन में काम करता है। हालांकि उसका नाम को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि 32 साल के इस शख्स को जानवरों से बहुत लगाव है और इसी वजह से इसने ये ड्रेस बनवाई है। भेड़िया की ड्रेस को कंपनी ने 50 दिनों के अंदर बनाया है जिसे इस शख्स ने ऑर्डर दिया था।
ये शख्स जानवरों से इतना प्यार करता है कि इसने भेड़िये के जैसे दिखने वाले ड्रेस के लिए 19 लाख रुपये खर्च कर दिए। शख्स का कहना है कि वो जब भी इस ड्रेस को पहनता है तो इंसानों की तरह महसूस नहीं कर पाता है। इतना ही नहीं शख्स का मानना है कि इस ड्रेस को पहनने के बाद वो इंसानी दुःख के साथ बाकि सभी परेशानियों को भी भूल जाता है।