कुत्ते के बाद अब जापान का शख्स बना भेड़िया, ड्रेस बनाने में खर्च कर डाले 19 लाख रुपये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुत्ते के बाद अब जापान का शख्स बना भेड़िया, ड्रेस बनाने में खर्च कर डाले 19 लाख रुपये

जापान में एक शख्स ने भेड़िए की तरह दिखने के लिए खास ड्रेस बनवाई। इसे पहनने के बाद

जानवरों के प्रति लोगों के लगाव की आए दिन खबरें देखने को मिलती रहती हैं। हाल ही में जापान के रहने वाले एक शख्स के कुत्ता बनने की खबरें सामने आई थीं। ये शख्स लाखों रूपये खर्च करके कुत्ता बना था और इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थी। वहीं, अब जापान से ही एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है जहां एक शख्स भेड़िया बन गया है।
1690967476 300842678 186265013853226 7067877417790867400 n
दरअसल जापान के रहने वाले एक शख्स ने ऐसी ड्रेस बनवाई है, जो बिल्कुल भेड़िया की तरह दिखती है। इस ड्रेस को पहनने के बाद कोई भी इंसान बिल्कुल भेड़िया की तरह दिखने लगेगा। इससे पहले भेड़िया मूवी में आपने इंसान को भेड़िया बनते देखा होगा, लेकिन इस ड्रेस को पहनने के बाद कोई भी ये नहीं कह सकता है कि ये कोई इंसान है। ड्रेस को पहनने के बाद शख्स पूरी तरह से भेड़िया ही नजर आता है।
1690967486 300947858 164030732874883 5741041450697012535 n
1690967494 300588216 174722951785302 7723286585766048419 n
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस शख्स ने भेड़िया की ड्रेस बनवाई है वो एक इंजीनियर है और एक फिल्म प्रोडक्शन में काम करता है। हालांकि उसका नाम को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि 32 साल के इस शख्स को जानवरों से बहुत लगाव है और इसी वजह से इसने ये ड्रेस बनवाई है। भेड़िया की ड्रेस को कंपनी ने 50 दिनों के अंदर बनाया है जिसे इस शख्स ने ऑर्डर दिया था।
1690967505 300657072 840240433626106 507465847892951132 n
1690967684 300962142 478623707603627 8320030966170790422 n
ये शख्स जानवरों से इतना प्यार करता है कि इसने भेड़िये के जैसे दिखने वाले ड्रेस के लिए 19 लाख रुपये खर्च कर दिए। शख्स का कहना है कि वो जब भी इस ड्रेस को पहनता है तो इंसानों की तरह महसूस नहीं कर पाता है। इतना ही नहीं शख्स का मानना है कि इस ड्रेस को पहनने के बाद वो इंसानी दुःख के साथ बाकि सभी परेशानियों को भी भूल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।