Janmashtami 2019: 23 या 24 अगस्त कब है जन्माष्टमी ? यहां जानें तारीख और महत्व - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Janmashtami 2019: 23 या 24 अगस्त कब है जन्माष्टमी ? यहां जानें तारीख और महत्व

जन्माष्टमी को लेकर इस साल उलझन बनी हुई है कि 23 अगस्त को है या 24 अगस्त को

जन्माष्टमी को लेकर इस साल उलझन बनी हुई है कि 23 अगस्त को है या 24 अगस्त को है। जन्माष्टमी मनाने की तारीख कहीं पर 23 अगस्‍त बता रहे हैं तो कही पर 24 अगस्त को इसे मनाने के लिए बताया गया है।
1566123225 krishna janmashtami
 मान्यताओं की मानें तो भाद्रपद यानी कि भादो माह की कृष्‍ण पक्ष की अष्टमी को भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्म हुआ था। इस साल यह मुहूर्त 23 अगस्त को आ रहा है। इस मुहूर्त के अनुसार 23 अगस्त को इस साल जन्माष्टमी मनाई जाएगी। 
1566123370 janmastami
क्या होता है जन्माष्टमी का महत्व
पूरे भारत देश में श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी का एक खास महत्व है। जन्माष्टमी हिंदुओं के मुख्य त्योहारों में आती है। शास्‍त्रों के अनुसार सृष्टि को बनाने वाले श्री हरि विष्‍णु ने आठवें अवतार में श्रीकृष्‍ण का रूप धारण किया था। जन्माष्टमी के महानपर्व को अलग-अलग तरीकों से देश के हर राज्य में मनाया जाता है। 
1566123473 janmashtami 1
श्रीकृष्‍ण के जन्म की खुशी में इस दिन बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी व्रत रखते हैं और पूरा दिन कृष्‍ण की पूजा करते हैं। भजन-कीर्तन इस दिन घरों और मंदिरों में गाए जाते हैं। इतना ही नहीं झांकियां भी मंदिरों में लगाई जाती हैं और श्रीकृष्ण लीला का मंचन भी स्कूलों मं इस दिन लगता है। 
1566123502 radha astami
कैसे रखना चाहिए जन्माष्टमी का व्रत?

1566123538 janmashtami
जन्माष्टमी का व्रत जो लोग रखना चाहते हैं भोजन वह एक दिन पहले एक समय पर ही खाएं। वह लोग जन्माष्टमी वाले दिन सुबह स्नान करके व्रत का संकल्प लें और अगले दिन की रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि के खत्म होने के बाद आप अपना व्रत खोल दें। बता दें कि नीशीत काल यानी कि आधी रात को कृष्‍ण की पूजा करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।