ये शख्श कुल्हाड़ी से गुब्बारे फोड़ता है, लाखों में है फॉलोअर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये शख्श कुल्हाड़ी से गुब्बारे फोड़ता है, लाखों में है फॉलोअर्स

लोगों को अलग-अलग चीजों में मजा आता है। कुछ को तोड़ने में आता है वहीं कुछ को फोड़ने

लोगों को अलग-अलग चीजों में मजा आता है। कुछ को तोड़ने में आता है वहीं कुछ को फोड़ने में आता है तो कुछ को जोड़ने में आता है। ऐसे ही एक शख्स हैं जिन्हें गुब्बारों को फोड़ना अच्छा लगता है। हम बात कर रहे हैं Jan Hakon Erichsen का। जिन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। 
1566217716 jan hakon erichsen
Jan Hakon Erichsen एक आर्टिस्ट हैं
विजुअल आर्टिस्ट के तौर पर जेन काम करते हैं। इसके अलावा गुब्बारे फोड़ने वाला भी अपने आपको कहते हैं। ट्विटर पर जेन अपने गुब्बारे फोड़ने वाले वीडियो शेयर करते हैं। 

गुब्बारे फोड़ते हैं अलग-अलग तरीकों से 
जेन गुब्बारे अलग तरीकों से ही फोड़े हैं। कभी वह चाकू को चेहरे पर बांध कर गुब्बारे फोड़ते हैं तो कभी वह गुब्बोर अपने घुटनों से फोड़ देते हैं। 

नए स्टाइल से गुब्बारे फोड़े हैं
जेन ने इस नए स्टाइल से गुब्बारा फोड़ा जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर 3 लाख से भी ज्यादा जेन के फॉलोअर्स हैं। कुछ तो खास बात जेन में है जिसकी वजह से उनका फैन हर कोई है। 

अपने गुब्बारे फोड़ने के स्टाइल पर बात करते हुए जेन ने कहा था कि वह ऐसी वीडियोज कुछ फनी करने के लिए बनाते हैं। उन्होंने अपनी गुब्बारे फोड़ने की कला को Absurd Art  का नाम दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।