Jammu And Kashmir: बर्फबारी में फंसी पूर्व क्रिकेटर SachinTendulkar की फॉर्च्यूनर-SachinTendulkar's Fortuner Stuck In Snow
Girl in a jacket

Jammu and Kashmir: बर्फबारी में फंसी पूर्व क्रिकेटर Sachin Tendulkar की फॉर्च्यूनर, मजा हुआ किरकिरा

SachinTendulkar's Fortuner stuck in snow

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। बर्फबारी की चादर में ठके इस राज्य की खूबसूरती में सर्दियों के मौसम में चार चांद लग जाते है। वहीं, बर्फबारी के दौरान गुलमर्ग की खूबसूरत वादियां आम जनता के साथ बड़े-बड़े स्टार्स को भी अपनी ओर खींचती है।

SachinTendulkar's Fortuner stuck in snow

अब भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी बर्फबारी का मजा लेने के लिए गुलमर्ग पहुंचे थे लेकिन उनका स्वागत गुलमर्ग ने इस अंदाज में किया कि अब बर्फबारी की चपेट में आई उनकी कार का वीडियो वायरल हो रहा है।

बर्फ में फंसी सचिन तेंदुलकर की कार

दरअसल, क्रिकेट की दुनिया में भगवान का दर्जा हासिल कर चुके महान सचिन तेंदुलकर अपने पूरे परिवार के साथ कश्मीर की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन अब बर्फ में फंसी उनकी कार का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर @Conscious-Peace4156 अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर की फॉर्च्यूनर बर्फ में फंस गई और कुछ लोग उनकी कार के सामने से बर्फ हटाने में लगे हुए हैं। वहीं, उनकी कार भी पूरी तरह से बर्फ से ठकी हुई है।

Sachin Tendulkar’s Fortuner struck in Gulmarg, Kashmir
byu/Conscious-Peace4156 inCarsIndia

ये वीडियो @Conscious-Peace4156 ने शेयर किया है।

मोमोज का मजा लेती दिखीं सारा तेंदुलकर

बर्फबारी की वजह से जाम में सारा तेंदुलकर फंसी की भी एक वीडियो वायरल हो रही है। उनकी गाड़ी सड़क जाम होने की वजह से खड़ी थी तो वक्त काटने के लिए वो गाड़ी में मोमो का मजा उठाती नजर आई। बता दें, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पिछले दिनों कश्मीर में पत्नी अंजली और बेटी सारा के साथ घूमने पहुंचे थे। सचिन तेंदुलकर कश्मीर में बल्ला बनाने वाली फैक्ट्री में भी परिवार के साथ गए थे।

ये वीडियो @viploveku ने शेयर किया है।

बर्फबारी की चादर ओढ़े दिखा कश्मीर

मालूम हो, रविवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जम्मू-कश्मीर के लिए तीन दिन की बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था। वहीं, 19 फरवरी को कश्मीर के कुछ हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई। ऑल इंडिया रेडियो न्यूज द्वारा एक्स पर साझा किया गया गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें बर्फ से ढकी घाटी के बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं। वहीं, कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में बर्फबारी के चलते सड़के, घर, पेड़ सब सफेद नजर आ रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।