Jaipur Tourist Place : सर्दियों में जरूर विजिट करें Pink City Jaipur की ये खूबसूरत जगहें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jaipur Tourist Place : सर्दियों में जरूर विजिट करें Pink City Jaipur की ये खूबसूरत जगहें

सर्दियों में जयपुर की खूबसूरत जगहों की सैर का मजा

Amer Fort

आमेर किला

राजपूताना स्थापत्य कला का अद्भुत नमूना, आमेर किला, सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए सबसे शानदार जगह है। यहां की लाइट एंड साउंड शो जरूर देखें

Hawa Mahal

हवा महल

जयपुर का प्रसिद्ध “पैलेस ऑफ विंड्स,” इसकी जटिल नक्काशी और वास्तुकला आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। यह सर्दियों में फोटो खिंचवाने के लिए परफेक्ट स्पॉट है

Jaigarh Fort

जयगढ़ किला

जयगढ़ किले में भारत की सबसे बड़ी तोप “जयवाना” देख सकते हैं। ठंड के मौसम में यहां का नजारा और भी लुभावना होता है

Nahargarh Fort

cसर्दियों में नाहरगढ़ किले से जयपुर का खूबसूरत दृश्य देखने का आनंद लें। यह पिकनिक के लिए भी बेहतरीन जगह है

City Palace

सिटी पैलेस

जयपुर का सिटी पैलेस राजसी वैभव का प्रतीक है। यहां के संग्रहालय और वास्तुकला की खूबसूरती सर्दियों में घूमने का मजा दोगुना कर देती है

Jal Mahal 2

जल महल

मनसागर झील के बीचों-बीच स्थित जल महल सर्दियों में सुबह या शाम के समय घूमने के लिए आदर्श है। यहां बोटिंग का आनंद लें

Jantar Mantar 2

जंतर मंतर

विश्व धरोहर स्थल जंतर मंतर में ऐतिहासिक खगोलीय उपकरणों को देखने का आनंद लें। सर्दियों में यहां घूमना बेहद सुखद रहता है

Birla Mandir

बिरला मंदिर

सर्दियों की ठंडी शाम में बिरला मंदिर का शांत वातावरण आत्मा को सुकून देता है। यह सफेद संगमरमर से बना खूबसूरत मंदिर है

Chokhi Dhani

चोखी ढाणी

जयपुर के राजस्थानी संस्कृति को करीब से जानने के लिए चोखी ढाणी जरूर जाएं। सर्दियों की ठंडी रातों में यहां के पारंपरिक व्यंजन और लोक नृत्य का आनंद लें

Khushi Kapoor 2खुशी कपूर के Western Outfits से पाएं क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी का परफेक्ट लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।