J-K News: जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी, गुलमर्ग और ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में भारी हिमपात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J-K News: जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी, गुलमर्ग और ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में भारी हिमपात

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग रिसॉर्ट में सोमवार को भारी बर्फबारी हुई और पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग रिसॉर्ट में सोमवार को भारी बर्फबारी हुई और पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढंक गया। वहीं केंद्र शासित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हिमपात और बारिश होने से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी।
Weather Update Today: कश्मीर में बर्फबारी, तो इन राज्यों में बारिश की वापसी से बढ़ीं मुश्किलें
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घाटी में बर्फबारी के परिणामस्वरूप मौसम बदलने से पर्यटकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में करीब नौ से 12 इंच ताजा हिमपात दर्ज किया गया। मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के एक अन्य पर्यटन स्थल सोनमर्ग में करीब तीन इंच ताजा हिमपात हुआ।
उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा में श्रीनगर-तंगधार मार्ग पर साधना दर्रे में करीब दो फुट हिमपात हुआ, जबकि माछिल में करीब पांच इंच हिमपात हुआ। वहीं, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के गुरेज में तीन इंच ताजा हिमपात हुआ।
Heavy Snowfall In Gulmarg Near Jammu & Kashmir In High Altitude Areas Fresh  Snowfall | Gulmarg Snow Fall: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हुई बर्फबारी,  देखें तस्वीरों में कैसा रहा नजारा
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के अन्य इलाकों में भी ताजा हिमपात होने की सूचना है। श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई। अधिकारियों ने कहा कि कई स्थानों पर दोपहर बाद तक बारिश/बर्फबारी जारी रहने का अनुमान है और शाम को मौसम में सुधार होने की संभावना है। अधिकारियों के मुताबिक एक और पश्चिमी विक्षोभ के परिणामस्वरूप 9 से 11 नवंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश / हिमपात होने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।