आसानी से नहीं मिलेगा,अगर मिल जाए कौए का घोंसला तो तुंरत ही कर लें ये काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आसानी से नहीं मिलेगा,अगर मिल जाए कौए का घोंसला तो तुंरत ही कर लें ये काम

शकुन शास्‍त्र में पशु-पक्षियों से संबंधित कई शुभ-अशुभ संकेत बताए गए हैं।इसके अनुसार कौवे को किसी भी घटना

शकुन शास्‍त्र में पशु-पक्षियों से संबंधित कई शुभ-अशुभ संकेत बताए गए हैं।इसके अनुसार कौवे को किसी भी घटना का पूर्व आभास हो जाता है और वो इससे संबंधित संकेत देता है।
1692770559 crow
हिंदू धर्म में कौवे को यम का दूत माना जाता है।कौवे को एक ऐसा पक्षी माना जाता है जिसे किसी भी घटना का पूर्व आभास हो जाता है।शकुन शास्‍त्र में कौवे से जुड़े कई संकेतों के बारे में बताया गया है जो अशुभ फल देते हैं।
कौवे से मिलने वाले अशुभ संकेत – अगर कौआ आपके ऊपर बीट कर दे तो यह भी अपशकुन माना जाता है। यह संकेत देता है कि आपको किसी तरह कष्ट पहुंचने वाला है।यह कष्ट शारीरिक या आर्थिक भी हो सकता है।कौवे का सिर को छूकर निकलना भी अशुभ होता है।यह माना जाता है कि आप अचानक से किसी परेशानी में फंस सकते हैं और आपको सावधान रहने की जरूरत है।कौवे के झुंड का घर की छत पर चिल्‍लाना भी बहुत अपशकुन होता है। यह किसी संकट के आने का अंदेशा है। ऐसी स्थिति में भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए।
1692770580 crow1
शुभ संकेत भी देता है कौवा
सुबह-सुबह घर की मुंडेर, बालकनी या छत पर आकर कौवा कांव-कांव करे तो यह अच्‍छा संकेत माना जाता है। यह घर में मेहमान के आगमन का संकेत देता है।अगर कोई कौवा मुंह में रोटी का टुकड़ा दबाकर उड़ते हुए दिखे तो यह आपकी किसी बड़ी इच्‍छा के पूरे होने का शुभ संकेत है। शकुन शास्‍त्र में दोपहर के समय उत्तर दिशा में कौवे का बोलना भी अच्‍छा माना जाता है।कौवे को पानी पीते हुए देखने का मतलब है कि आपको जल्द धन लाभ हो  सकता है।
1692770599 crow2
धनवान भी बनता है कौवा-
ज्योतिष शास्त्र में कौऐ और इसके अलावा भी अनेक पक्षियों से जुड़े कुछ ऐसे अद्भूत उपाय बताये है, जिनका प्रयोग कर व्यक्ति को लखपति, करोड़पति ही नही बल्कि अरबपति भी बना देता हैं । अगर कहीं कौऐ की ये चीज मिल जाये तो उसका नीचे बताई गई विधि से उपाय करने पर उसकी किस्मत चमकते देर नहीं लगती ।
अगर कही भी आपको कौए का घोंसला दिखाई दें तो उस घोंसले की एक घास या कोी तिनका उठा लें और अपने सीधे हाथ में रखते हुए,उसे घर और गंगा जल की छींटे मार के उसे तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। घर मे धन की कमी दूर हो जाएगी।
1692770846 rrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrr
इसके साथ अगर कहीं से कौऐ का एक पूरा काला पंख कही से मिल जाए जो अपने आप ही निकला हो उसे चुपचाप अपने घर ले आयें। इस पंख को घर में लाकर कौऐ शुद्ध पानी से धो लें और ऐसी जगह रखें जहां किसी की भी नजर उस पर न पढ़े।
1692770806 kkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkk
साथ ही आप ये उपाय भी कर सकते हैं कौऐ के उस पंख को शुद्ध पानी से धुलने के बाद आक  के सुखे पत्ते पर रखकर नीचे दिये मंत्र का उच्चारण करते हुए 108 बार फूंक मारकर अभिमंत्रित करें ।
।। ॐ काकभूशुंडी नमः सर्वजन मोहय मोहय वश्य वश्य कुरु कुरु स्वाहा ।।
 उपरोक्त मंत्र से अभिमंत्रित करने के बाद कौऐ के उस पंख को आग लगा कर भस्म बना लें ।अब उस भस्म को एक तांबे, कांसे या चांदी की कटोरी में रखकर उसे सुगंधित लोबान की धुप दे ।
1692771042 money
 कौऐ के पंख से बनाई भस्म का तिलक लगातार 7 दिनों तक अपने माथे परे लगाते रहे ।उपरोक्त विधि से काले कौऐ के पंख का उपाय करने के बाद आप चमत्कार देखेंगे कि पैसों की आवक कितनी तेजी से होने लगती हैं । इस उपाय से आप किसी को भी अपना मित्र बना सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।