हैंडसम नहीं तो कोई बात नहीं, कैसा भी लड़का चलेगा, लेकिन लड़की ने राखी शर्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हैंडसम नहीं तो कोई बात नहीं, कैसा भी लड़का चलेगा, लेकिन लड़की ने राखी शर्त

वह अवैध काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को डेट नहीं करने का फैसला करती है। क्योंकि वह

आज कल किसी भी लड़की को एक खूबसूरत लड़के के तलाश होती है लकिन एक ऐसी भी लड़की है जो साफ़-साफ़ कह चुकी है कि उसको किसी भी हैंडसम लड़के की जरूरत नहीं है, उसे बस उसका खर्च उठाने वाला लड़का चाहिए। कजाकिस्तान की महिला व सोशल मीडिया पर मशहूर मदीना ममदालीवा बेहद खूबसूरत हैं। उनकी खूबसूरती को देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे, लेकिन मदीना ने हाल ही में दिलचस्प टिप्पणी की है। 
1686911040 1686299409 woman fatman 3
उनका कहना है कि उन्हें सिक्स पैक वाले बॉडीबिल्डर की जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि जिस किसी को भी डेट करने की हिम्मत है, उसे डेट करना ठीक है। मदीना का कहना है कि उन्हें किसी पुरुष के आकार से ज्यादा उसके बैंक बैलेंस में दिलचस्पी है। कजाकिस्तान की मदीना एक ऐसे व्यक्ति का साथ चाहती है जो उसके महंगे और आरामदायक जीवन को वहन कर सके। 
1686911049 1686299409 woman fatman 2
वह उस लड़के की बनना चाहती है जो कपड़े, लग्जरी लाइफ, हॉलिडे ट्रिपल का खर्च उठा सके। वह अपने पार्टनर से हर महीने कम से कम 41 लाख रुपये चाहती हैं.. इंस्टाग्राम पर मदीना के 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। लेकिन वह चाहती हैं कि उनका पार्टनर इंस्टाग्राम पर न हो। 
1686911058 1686299410 woman fatman 4
वो सिर्फ पैसे, पेट और अच्छे एटीट्यूड वाले लोगों को डेट करना चाहती है। इसके अलावा, मदीना उस से पूछा सके कि यह बताओ कि पैसा कहां से आ रहा है। वह अवैध काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को डेट नहीं करने का फैसला करती है। क्योंकि वह शांतिपूर्ण जीवन चाहती है। साथ ही कोई भी लड़का इस महिला से उसके अफेयर्स के बारे में न पूछें। 
1686911067 untitled project (35)
अपने पुराने रिश्तों के बारे में.. मदीना कहती हैं कि कुछ चीजें वहीं छोड़ देनी चाहिए। अब उसका ध्यान स्थायी संबंध पर है। मदीना को इन सभी गुणों वाला साथी चाहिए। आगे वो ये भी कहती है उसके लिए एक  फिट व्यक्ति भी ठीक है। यदि वह उसके सभी शर्ते को पूरा करता है।
1686911093 1686299411 woman fatman 6
साथ ही वह बताती है कि वह व्यक्ति ऐसा होना चाहिए जिसके पास पैसा हो। खैर, यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि इस लड़की को उन गुणों वाला आदमी मिलेगा या नहीं? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।