Hamas की 'Gaza Metro' को बर्बाद करेंगे Israel के Sponge Bombs, जो जहां छिपा होगा बन जाएगा पत्थर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hamas की ‘Gaza Metro’ को बर्बाद करेंगे Israel के Sponge Bombs, जो जहां छिपा होगा बन जाएगा पत्थर

हमास ने गाजा पट्टी के नीचे एक नया शहर बसाया हुआ है और यही से हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला किया था। हमास द्वारा बनाई गई इन सुरंगों की लंबाई 500 किलोमीटर तक बताई जा रही है। ये सुरंगें इजरायली डिफेंस फोर्स के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गई है।

israel sponge bomb tunnel weapon report

अब इन्हीं सुरंगों से निपटने के लिए इजरायली सेना ने एक रास्ता निकाला है, इसके लिए इजरायल हमास की बनाई सुरंगों में विस्फोट नहीं करेगा बल्कि उन्हें झाग से बंद करेगा। इसके लिए वो स्पंज बम का इस्तेमाल करने वाले है। इस बम को छोड़ने के बाद इससे कोई बड़ा धमाका नहीं होगा बल्कि ये जहां फटेगा वहां सिर्फ झाग होंगे जिसके बाद में वो पत्थर की तरह सख्त हो जाएगा।

ISRAEL PALESTINIANS GAZA TUNNELS 0 1698411242560 1698411268350

दरअसल, हमास इन्हीं सुरंगों में अपने हथियार छिपाता है। वहीं से रॉकेट दागता है, माना जा रहा है हमास ने इन्हीं सुरंगों में खाने-पीने जैसी भी सारी सुविधाएं रखी हुई हैं। अब इजरायली अटैक के दौरान सबसे बड़ा काम अब यही है कि सुरंगों को बंद किया जाए। इसके लिए ही दुनिया में अपने इनोवेटिव हथियारों के लिए फेमस इजरायल इन सुरंगों को बंद करने के लिए स्पंज बम का इस्तेमाल करने वाला है।

2Fmethode 2Ftimes 2Fprod 2Fweb 2Fbin 2Fbbedf6b2 7443 11ee 81be c4b540065935

यह बम फटने के बाद काफी बड़ी मात्रा में झाग निकालता है। ये झाग थोड़ी देर में ही कॉन्क्रीट की तरह सख्त हो जाता है। यानी की इन बमों को सुरंगों में फोड़ा जाए तो ‘गाजा मेट्रो’ पूरी तरह से बंद हो जाएगी। न अंदर से कोई बाहर आ पाएगा, न बाहर से कोई अंदर जा पाएगा। इन कॉन्क्रीट को तोड़ना भी आसान नहीं होता है। बता दें, हमास द्वारा बनाई गई सुरंगों को ‘गाजा मेट्रो’ भी कहा जाता हैं।

armed izz ad din al 653342906 1

बता दें, स्पॉन्ज बम को एक सुरक्षित प्लास्टिक कंटेनर में बंद होता है। इसमें एक धातु के जरिए दो हिस्से होते है जिसमें दो अलग-अलग तरह के केमिकल होते हैं। इन केमिकल को एक धातु की प्लेट या रॉड से अलग रखा जाता है।

idf tunnel hamas

जैसे ही ये रॉड हटाया जाता है। वैसे ही केमिकल आपस में रिएक्ट करके एक झाग वाला लिक्विड इमल्शन बनाते हैं। जो हवा के संपर्क में आते ही तेजी से फैलता है और सख्त होता चला जाता है। जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। ऐसे में इस बम की मदद से सुरंगों को जल्दी से बंद किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।