Israel Hamas War: बेटी की हत्या पर आखिर क्यों मुस्कुराया पिता ? वजह जान हो जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Israel Hamas War: बेटी की हत्या पर आखिर क्यों मुस्कुराया पिता ? वजह जान हो जाएंगे हैरान

वीडियो में एक इजराइल पिता बताते हैं कि उनकी बेटी को हमास के आतंकियों ने मार डाला है। उनको जानकारी मिली कि उनकी बेटी मिल गई है लेकिन आतंकियों ने उसकी बेटी को नहीं छोड़ा उसे मार डाला है। Untitled Project 17 10

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हमास और इजराइल के बीच जंग छिड़ा हुआ है। यह खबर हमास और इजराइल से जुड़ा है। इस जंग के कारण लाखों लोगों का घर उजड़ चुका है। वहीं कई लोग अपनों से भी बिछड़ गए हैं। फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है। जिसमें एक पिता अपनी बेटी के लिए अपने दर्द को बयां करते दिख रहे हैं। वीडियो में पिता कहते हुए दिखे कि वह अपने बेटी को खोने का बाद उसके आंखों में आंसू नहीं बल्कि चेहरे पर मुस्कुराहट थी।

Untitled Project 18 10

वायरल वीडियो में इजरायली पिता थॉमस हैंड बताते हैं कि उसकी बेटी को हमास द्वारा मार डाला गया है। उनको आगे से जानकारी मिली कि उनकी बेटी मिल गई है, लेकिन हमास के आतंकियों ने उसे मार दिया है। इसके बाद पिता मुस्कुराते हैं और खुशी में उनके मुंह से yes निकलता है। उन्होंने आगे बताया कि हमास के आतंकियों ने जितनी भी लोगों को किडनैप किया, उन्हें बहुत यातनाएं दी। यातनाओं के बारे में कोई भी सुनकर भी सिहर उठे।

सीएनएन के इंटरव्यू में पिता ने बताया कि उनकी बेटी अपने दोस्तों के साथ उनके घर गई थी तभी हमास के आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी जान ले ली। वहीं वीडियो में पिता के चेहरे पर साफ दर्द को देखा जा सकता है। कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे बेहद दुखद बताया है। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।