आज की दुनिया में हर कोई अपने काम में बिजी रहता है और जब उन्हें अपने काम से थोड़ा फ्री टाइम मिलता है तो वो अपने पार्टनर या फिर फैमली के साथ सुकून के पल बिताने के लिए किसी आइलैंड पर चले जाते हैं। आइलैंड की खूबसूरती ही ऐसी होती है, जो लोगों का मन मोह लेती है। आज हम आपको दुनिया के ऐसे आइलैंड के बारे में बताएंगे, जहां लोगों को साल में सिर्फ एक दिन की इजाजत मिलती है।
हम जिस रहस्यमय द्वीप की बात कर रहे हैं वो स्कॉटलैंड में है और उसका नाम आइनहैलो आइलैंड है। इस द्वीप की खासियत ही यही है कि ये दिल के आकार का है और ये आइलैंड इतना छोटा है कि इसे नक्शे में ढूंढ पाना भी काफी दिक्कत होती है। आइनहैलो आइलैंड को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस द्वीप पर भूत-प्रेत समेत शैतानी ताकतें बसती हैं। ये ताकतें इतनी शक्तिशाली हैं कि जो भी अकेले इस द्वीप पर जाने की कोशिश करता है वो गायब हो जाता है।
इस द्वीप को लेकर ऐसी भी कहानियां है कि इस आइलैंड पर भूत-प्रेतों के अलावा परजलपरियों का निवास भी माना जाता है। जो सिर्फ गर्मियों के दिनों में पानी से बाहर आती हैं। ऑकर्ने द्वीप की एक सोसायटी ने एक कदम उठाया है जिसके तहत हर साल गर्मी के मौसम में एक दिन टूरिस्ट लोगों को यहां पर लाया जाता है। यहां आने वाले पर्यटकों के साथ अच्छे तैराक भी जाते हैं ताकि कोई परेशानी आने पर उनकी मदद की जा सके।
ऑकर्ने द्वीप के लोगों को पहले से ही इस खास दिन के बारे में बता दिया जाता है ताकि वो सचेत रह सके। बता दें कि आइनहैलो द्वीप ऑर्कने आइलैंड से महज 500 मीटर की दूरी पर है, जहां पर लोग रहते हैं। मगर फिर भी आइनहैलो द्वीप पर जाना बेहद मुश्किल है और बोर्ट के जरिए भी पहुंचना मुश्किल है। यहां बहने वाली नदियों में इतने ज्यादा ज्वार भाटे आते हैं कि वो नावों का रास्ता रोक देते हैं जिससे बोर्ट्स अपना रास्ता भटक जाती हैं।