क्या ये हैं माँ की बेवकूफी या एक सोची समझी साजिश, उफनते पानी में अपने बच्चे को नदी पार कराती नज़र आई ये महिला, अंत हुआ खौफनाक! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या ये हैं माँ की बेवकूफी या एक सोची समझी साजिश, उफनते पानी में अपने बच्चे को नदी पार कराती नज़र आई ये महिला, अंत हुआ खौफनाक!

हाल ही में इंस्टा अकॉउंट @ayecode.tv से एक वीडियो साँझा किया गया हैं जिसमे एक माँ बाढ़ के

कहते हैं बच्चे की तकलीफ कोई समझे या न समझे लेकिन उसकी माँ से उसका कोई दुःख नहीं बच सकता। माँ तो वो हैं जो आपके आंसुओ में भी गम की वजह पता लगा लेती हैं। माँ तो वो हैं जो भगवान् से भी अपने बच्चे के लिए लड़ सकती हैं। इसलिए तो कहते हैं माँ जैसा इस दुनिया में कोई नहीं हैं और शायद कभी होगा भी नहीं लेकिन क्या इस बार जो हुआ वो माँ की एक बेवाकूफी थी या एक सोची समझी साजिश। क्या आपने कभी ऐसी मां को देखा है जो जानते हुए अपने बच्चे की जान को मुसीबत में डाल दे? नहीं तो चलिए खुद देख लीजिये!
1690616696 360 f 594057904 vwhoipae4280dd40f3ysznqbcjeeao4j
इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी ही माँ का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसे देखकर लोगों का खून खौल उठा कि आखिर कोई माँ ऐसा कैसे कर सकती हैं। इस वीडियो में एक महिला को अपने बच्चे की जान को खुद खतरे की ओर धकेलते हुए देखा गया। महिला बाढ़ के उफनते पानी में अपने बच्चे के स्ट्रोलर सहित उतर गई और जहा पानी का बहाव आप सोच कर भी घबरा उठेंगे। पानी की रफ़्तार इतनी तेज थी कि कोई भूल से भी उसे पार करने बेवकूफी कर ही नहीं सकता। लेकिन इस महिला ने तो अपनी बेवकूफी के चलते अपने ही बच्चे को इस पानी में उतार दिया लेकिन इसका खौफनाक अंजाम होते-होते रह गया। 
पानी की तेज़ रफ़्तार से पलटा पालना 

पानी की रफ़्तार इतनी तेज़ थी के उसे देख आप भी कुछ देर के लिए तो सोच में पड़ जायेंगे। तो ज़रा सोचिये ये माँ जो अपने इतने छोटे से बच्चे को स्ट्रोलर सहित बाढ़ के पानी में लेकर कैसे उतर सकती हैं भला? महिला पानी के कुछ पास पहुंची थी के रफ़्तार ने सीधा पालना पलट डाला जिससे बच्चा निचे गिर गया। लेकिन शुक्र था कि वहा खड़े 2 व्यक्तियों ने बच्चे को पानी की रफ़्तार में बहने से पहले ही उसे संभल लिया। नहीं तो इस दुघटना का परिणाम काफी बुरा साबित होता। 
वीडियो देख लोग कोस रहे हैं ऐसी माँ 
1690616762 screenshot 12
1690616768 screenshot 13
1690616772 screenshot 14
जबसे इस वीडियो को पोस्ट किया गया हैं तब से ही लोग माँ इस बेवकूफी को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूज़र ने इसपर लिखा, ‘उसे माँ नहीं होना चाहिए’ तो वही अन्य ने लिखा, “मैं अनुमान लगा रहा हूं कि यह उसका बच्चा नहीं है. कोई भी माता-पिता अपने बच्चे से दूर नहीं भागेंगे। साथ ही वह बच्चे से ज्यादा स्ट्रोलर की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखीं.” तो एक ने लिखा, “वह माँ नहीं है…. एक माँ ऐसा कभी नहीं करेगी… जब तक कि कोई चिकित्सीय समस्या न हो” और कुछ इस तरह से लोग इस बच्चे की माँ पर कमैंट्स करते नज़र आ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।