कुदरत का हैं करिश्मा या हैं कुछ और? सिर्फ 3 दिन में खुद को चलाने की कोशिश करती नज़र आई ये अनोखी बच्ची! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुदरत का हैं करिश्मा या हैं कुछ और? सिर्फ 3 दिन में खुद को चलाने की कोशिश करती नज़र आई ये अनोखी बच्ची!

हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमे हमने कुदरत का एक और करिश्मा देखा कि कैसे मात्र

बच्चे भगवान् की सबसे सूंदर रचनाओं में से एक हैं। आजकल के समय में जहा इतने चमत्कार हो रहे हैं तो वही बच्चे भी इन्ही चमत्कारों में से एक हैं ये कब कौन-सा कमाल कर दिखाए कुछ नहीं पता। आमतौर पर हमने देखा हैं कि एक बच्चा 7 से 8 महीने में चलना या बैठना सीखता हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना हैं कि सिर्फ 3 दिन का बच्चा आगे बढ़ते हुए चलने की कोशिश करने लगे। हैरान हो गए न….! लेकिन ये सच हैं जितने दिनों में तो बच्चे की आँख भी ठीक से खुलते हुए दिख नहीं पाती हैं उतने से दिन में इस बच्ची ने आगे बढ़ने की कोशिश भी शुरू कर दी। 
1685771682 331122031 430147749309395 696376959904101367 n
इन दिनों एक बच्‍ची का Video वायरल हो रहा है, जो सिर्फ 3 दिन की है और घुटनों के बल घिसकर चलने की कोश‍िश कर रही है। इस बच्ची को देख आँखों पर यकीन करना तो मुश्किल हैं लेकिन ये सच हैं कि वह मात्र 3 दिन की हैं। हैरान कर देने वाला यह मामला अमेरिका के पेंसिलवेनिया का है, जहां एक मां उस वक्त आश्चर्यचक‍ित रह गई जब उसकी बच्‍ची पैदा होने के सिर्फ 3 दिन में इस तरह की हरकत करने लगी। पर‍िवार यह देखकर फूले नहीं समा रहा है की उनकी बच्ची दुनिया घूमने के लिए इतनी बेताब है। 
1685771716 350463386 215992094572178 3334708685335116438 n
बच्‍ची की मां सामंथा मिटशेल ने तुरंत इसका वीडियो बनाया ताकि यह अनमोल पल जीवनभर के लिए कैद कर सके। डेली मेल से बात करते हुए सामंथा ने कहा, मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। मैं तो देखकर हैरत में पड़ गई. तीन दिन का बच्‍चा जो अपना शरीर भी ठीक से नहीं संभाल सकता, वह चलने की कोशिश करे। मैंने जैसे ही उसका सिर पकड़ने की कोशिश की, वो खड़ी होने लगी. मेरी मां मेरे साथ थीं। वह भी हैरान रह गईं, उन्‍होंने भी कभी ऐसा नहीं देखा था। मां ने कहा कि इसे तुरंत रिकॉर्ड कर लो, वरना कोई हमारी बात पर यकीन नहीं करेगा। 
बिस्‍तर पर सिर उठाकर चलने की कर रही हैं कोश‍िश

सामंथा ने कहा, उस समय हम अस्‍पताल में थे और मैंने देखा कि वह अपने बिस्‍तर पर सिर उठाकर चलने की कोश‍िश करने लगी। उसका सिर बिल्‍कुल भी नहीं गिर रहा था. वह काफी संभलकर चल रही थी। मैंने अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा बेबीसिटर के रूप में काम किया है और बच्चों के साथ 20 से अधिक वर्षों का समय बिताया है। मैंने तो कभी इस तरह की चीज नहीं देखी. यह चमत्‍कार की तरह है। अगर मैंने यह सब कैमरे में रिकॉर्ड न किया होता तो सच में किसी को भी मेरी बात पर यकीन नहीं होता।
वीडियो देखकर महिला को ही सुनाने लगे लोग
1685771845 capture
1685771852 pra
मह‍िला ने खुद यह वीडियो इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किया, ताकि लोगों को हकीकत पता चल सके। उन्‍होंने अपनी बेटी का नाम निला रखा है और वह 47 हफ्ते में पैदा हुई। डॉक्‍टरों के मुताबिक, वह काफी मेच्‍योर है। उधर, वीडियो शेयर करते ही वायरल हो गया। कुछ लोग बच्‍ची की हरकत को देखकर सामंथा को ही सुनाने लगे हैं। उनका कहना है कि बच्‍ची को भूख लगी है। फोन किनारे रख‍िए और उसे फीड कीजिए। एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ईमानदारी से कहूं तो यह वीडियो मुझे तनाव देता है क्योंकि वह बच्चा खाने के लिए बेताब है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।