Iron machine video: आमतौर पर घरों में कपड़े धोने के बाद उसे इस्त्री या फिर आयरन किया जाता है। क्यों कि कहीं पर भी जाना हो, चाहे ऑफिस, स्कूल या फिर किसी अन्य जगह पर, तो कपड़ों में सिलवटें अच्छी नहीं लगती है। आपका लुक एकदम परफेक्ट होना चाहिए ताकि सामने वाले पर आपका अच्छा इंप्रेशन जाए। ऐसे में लोग अक्सर इस्त्री करने के लिए प्रेस का उपयोग करते हैं। जिसे करने में ही काफी कसरत करने की जरुरत होती है।
लेकिन अब जो वीडियो वायरल (Iron machine video) हो रहा है उसमें इस्त्री करने के लिए अनोखी मशीन देखी जा रही है। इस वीडियो में बताया गया है कि किस तरह से इस मशीन को इस्तेमाल किया जा सकता है।
जानें मशीन को इस्तेमाल करने का तरीका
Courtesy:@afzalraza743
वायरल हो रही वीडियो (Iron machine video) में आयरन करने के लिए अनोखी मशीन नजर आ रही है। इस मशीन से आयरन करने के लिए उसमें एक शर्ट को लगाया जाता है। इसके बाद शर्ट के बाजू को मशीन के साइड्स में फिट किया जाता है। फिर मशीन शर्ट को प्रेस करती है। जैसे ही शर्ट मशीन से निकलती है तो वो एकदम परफेक्ट तरीके से आयरन हुई नजर आती है।
वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार
बता दें कि इस वीडियो को अफजल खान नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे कई मिलियन बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स इस पर आए हैं। वहीं कई लोगों ने इस वीडियो (Iron machine video) पर मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण। जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, ये मशीन कहां और कितने की मिलेगी। किसी अन्य यूजर ने लिखा, कपड़े पहन कर भी प्रेस कर सकते हैं क्या इसमें? इसके अलावा एक ने लिखा, पहले मशीन को पहनाओ, फिर खुद पहनो ये झंझट कौन पालेगा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं