IRCTC टेंडर मामला : राबड़ी के घर पहुंची CBI , तेजस्वी से की पूछताछ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IRCTC टेंडर मामला : राबड़ी के घर पहुंची CBI , तेजस्वी से की पूछताछ

NULL

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने तेजस्वी यादव से आज सीबीआई की पूछताछ की पुष्टि की और इसे केंद्र सरकार की ओछी राजनीति बताते हुये कहा, ‘सभी जानते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़ पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव की अगले माह शादी है और चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में शामिल होने आए प्रधानमंत्री मोदी अपने साथ सीबीआई की टीम भी लेकर आए।’

उन्होंने कहा कि जिस समय मोदी समारोह को संबोधित कर रहे थे उसी समय सीबीआई तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही थी। यह राजनीतिक विद्वेष का नायाब नमूना है। उल्लेखनीय है कि पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव पर उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के झारखंड की राजधानी रांची और ओडिशा के पुरी स्थित दो होटलों के रखरखाव एवं विकास के लिए निकाले गए टेंडर में अनियमितता बरतने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई ने 05 जुलाई 2017 को यादव, राबड़ देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

इसके महज दो दिन बाद 7 जुलाई को सीबीआई ने राबड़ देवी के सरकारी आवास पर छापेमारी की थी। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा था कि रेलमंत्री के कार्यकाल के दौरान उन्होंने सुजाता होटल के मालिक कोचर बंधुओं को रांची और पुरी के होटल लीज पर दे दिया था।

इसके एवज में कोचर बंधुओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की कंपनी डिलाइट मार्केटिंग को पटना के सगुना मोड़ में तीन एकड़ जमीन दी थी, जिस पर राजद अध्यक्ष यादव के परिवार का शॉपिंग मॉल बन रहा था। बाद में इस जमीन को लारा प्रोजेक्ट्स को हस्तांतरित कर दिया गया, जिसके निदेशक मंडल में उनके परिवार के सदस्य हैं।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।