IPL 2023: अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और निरहुआ को कमेंट्री करते देख खुश हुए फैन्स, जमकर हुई तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2023: अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और निरहुआ को कमेंट्री करते देख खुश हुए फैन्स, जमकर हुई तारीफ

क्रिकेट को चाहने वालों लोगों के लिए ये किसी बड़ी खुशी से कम नहीं है। भोजपुरी कमेंट्री सभी

देश में इन दिनों क्रिकेट का महा मुकाबला आईपीएल का 16वां सीजन चल रहा है और इससे फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन इस बार खास बात यह है कि मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग में भोजपुरी समेत कई भाषाओँ में कमेंट्री भी की जा रही है, जिसे लेकर फैंस के रिएक्शन लगतार सामने आ रहे हैं। भोजपुरी कमेंट्री के कुछ वायरल वीडियो आज कल खूब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। 
1681031232 nirahua
क्रिकेट को चाहने वालों लोगों के लिए ये किसी बड़ी खुशी से कम नहीं है। भोजपुरी कमेंट्री सभी को खूब पसंद आ रहा है। इसी बीच भोजपुरी के दो लोकप्रिय सितारे आम्रपाली दुबे और निरहुआ को कॉमेंट्री करते हुए देखा गया, जिसे देखकर फैंस अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वह गर्व भी महसूस करते नजर आ रहे हैं। ये पहली बार है जब भोजपुरी को आईपीएल कमेंट्री में शामिल किया गया है। 
इस बार के आईपीएल में भोजपुरी के साथ-साथ कई अन्य भाषाओँ को शामिल किया गया है जिसमे मैच ओटीटी सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता के बिना सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों में अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगु, मराठी, गुजराती, बंगाली और भोजपुरी सहित 12 भाषाओं में लाइव होंगे। 
अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने हाल ही में दो पोस्ट साझा कीं, जिनमें से एक टिप्पणी अनुभाग में उनकी और अभिनेता निरहुआ की है। वह सेट पर मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन के तौर पर ऑल हार्ट्स लिखा है। अब सोशल मीडिया पर लोग उनके वीडियो पर खूब प्यार जाता रहे है। वीडियो पर कमेंट करने वालों का ताता लगा है। एक यूजर लिखता है ‘भोजपुरी बी लाइक..जलवा है हमारा’। 
1681030562 iuhbujh b
एक और लिखता है “आप की खुशी के आगे मेरे लिए दूजा कोई खुशी नहीं यूं ही जल्दबाजी मुस्कुराते रहे। भगवान आप को उन्ती परगति मां फूले ना समता है जब आप जल्दबाजी हुए देखते हैं गुड मॉर्निंग बाबू आपका दिन शुभ हो”। एक और लिखता है ‘मैम। कल वहां पर आपको  देख कर बहुत ही प्राउड फील हुआ सच में’। एक और लिखता है “मेरे लिए विशेष रूप से बहुत गर्व का क्षण। देख लिया भोजपुरी या भोजपुरिया का जलवा अभी तो हमारी सूरत है। इसे जारी रखो। जलकर तापिस से जीत को स्पर्श कर संघर्ष कर”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।