चित्रकूट की दीवारों पर दिखा उल्टा ॐ, यहां देखिए अधंविश्वास की हैरान कर देने वाली सच्ची दास्तां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चित्रकूट की दीवारों पर दिखा उल्टा ॐ, यहां देखिए अधंविश्वास की हैरान कर देने वाली सच्ची दास्तां

हैरानी की बात है कि व्यापारी ने अपने घर के हर खिड़की और रोशनदान को इस तरह से

अंधविश्वास ने ना जाने कितने लोगों की जिंदगी बर्बाद की है और उसके बावजूद भी लोग जादू-टोना और तंत्र-मंत्र में आकर अपने घर का नाश कर लेते हैं। जादू-टोना से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक व्यापारी ने अपने ही परिवार को मुसीबत में डाल दिया। सिर्फ अपने व्यापार में हो रहे घाटे के चलते एक शख्स ने अपनी ही पत्नी और बच्चों को तीन सालों तक घर में कैद कर दिया।
1685870296 chitrakoot
दरअसल, ये घटना उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की है जहां एक शख्स अंधविश्वास में फंसकर तंत्र मंत्र के सहारे अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के फेर में पड़ गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस व्यापारी का नाम काशी केसरवानी है। बताया जा रहा है कि काशी ने चार साल पहले नया मकान बनवाकर उसी में नमकीन का कारखाना लगवाया था लेकिन घाटे के बाद बंद करना पड़ गया। 
घाटे के चलते उसकी आर्थिक हालाक काफी खराब हो गई थी, इसी के चलते वो जादू-टोना के सहारे अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को सुधारने के लग गया। इसी तंत्र-मंत्र में फंसकर उसने खुद को परिवार के साथ मकान तक ही सीमित कर लिया। उसने अपने माता-पिता के साथ अपने रिश्तेदारों से भी दूरी बना ली। उसने खुद को सबसे इतना दूर कर लिया कि किसी को उसका कुछ अता-पता ही नहीं था।
1685870316 ा
इसी बीच हाल ही में इस व्यापारी का साला अपनी एक और बहन-जीजा के साथ चित्रकूट आया तो उसके घर पर ताला लगा हुआ था। जब पड़ोसियों से बातचीत की गई तो किसी को भी कुछ पता नहीं था। ऐसे में उन्होंने चाइल्ड लाइन और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। जब सभी लोग घर के अंदर गए तो अंदर की हालत देखकर हैरान रह गए।
जब सभी लोग व्यापारी के घर में अंदर गए तो उन्होंने देखा कि वहां पर लगभग हर कमरे में हवन किए जाने का सामान था। उसने एक कमरे में छोटी-सी मजार जैसी बना रखी थी और उसमें चाकू गड़ा हुआ था। दीवारों पर ॐ और ‘जय माता दी’ उल्टे अक्षरों में लिखा हुआ था। उसने बाहर वालों की नजर से बचने के लिए उसने घर के खिड़की दरवाजों को स्थाई रूप से बंद कर दिया था।
1685870330 ौ
इतना ही नहीं व्यापारी ने रोशनदानों को भी विधिवत पैक करा दिया था पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला है कि व्यापारी ने बीते तीन सालों से अपने पत्नी बच्चों को घर में कैद कर के रखा था। इसकी वजह से व्यापारी की पत्नी मानसिक रूप से बीमार पाई गई है, फिलहाल पुलिस ने व्यारी की पत्नी समेत बेटी और बेटे को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। उनकी हालात बहुत खराब थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।