International Nurses Day: Nurses को 'मुन्नाभाई' के स्टाइल में मुंबई पुलिस ने किया सलाम, लोगों ने भी कहा- थैंक्यू सिस्टर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

International Nurses Day: Nurses को ‘मुन्नाभाई’ के स्टाइल में मुंबई पुलिस ने किया सलाम, लोगों ने भी कहा- थैंक्यू सिस्टर्स

इंटरनेशनल नर्स डे 12 मई को हर साल मनाया जाता है। इसका मतलब यह है कि आज मंगलवार

इंटरनेशनल नर्स डे 12 मई को हर साल मनाया जाता है। इसका मतलब यह है कि आज मंगलवार 12 मई को अंतरराष्‍ट्रीय नर्स दिवस है। दरअसल अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस हर साल फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस (ICN) ने साल 1974 में इस दिन की स्थापना की थी। 
1589267944 nurse day 2020
स्वास्थ्य सेवा में नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी इसमें प्रकाश डाला गया है। इन चिकित्सा कर्मियों को लोग हर साल धन्यवाद करते हैं। इस साल तो लोगों ने इन चिकित्सा कर्मियों को दिल से धन्यवाद किया है और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं। इस कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में यह फ्रंटलाइन पर खड़े हैं और अपनी जान को जोखिम में डालकर देशवासियों की जान बचा रहे हैं। 
1589268029 mumbai police
इसी बीच उन नायकों को धन्यवाद मुंबई पुलिस ने भी किया है। इस दिन नर्सों को सलाम मुन्नाभाई के अंदाज में उन्होंने किया है साथ ही डॉक्टर्स को भी थैंक्यू कहा है। मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, तुम बहुत मस्त काम करता है सिस्टर, थैंक्यू… मामू लोग को भी अपना थैंक्यू बोलना…..।’

बता दें कि अब तक 8 हजार से अधिक इस पोस्ट को लाइक्स मिले हैं। मुंबई पुलिस की इस पोस्ट को एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी लाइक किया साथ ही इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सभी सिस्टर्स और पुलिस कर्मियों को बड़ा थैंक्यू, जो इस कठिन वक्त में हमारे साथ हैं।’ जबकि अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहुत शानदार पोस्ट, आपको भी बहुत बड़ा थैंक्यू।’ 
ऐसे सोशल मीडिया की जनता ने थैंक्यू कहा 

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.


थीम की गयी है इंटरनेशनल नर्स डे 2020 की
ICN की वेबसाइट के अनुसार, ”विश्व स्वास्थ्य के लिए नर्सिंग है” इस साल नर्स दिवस की यह थीम है। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने के लिए यह नर्सों और जनता को प्रोत्साहित करेगा। इसके अलावा इसके प्रति जागरूक भी लोगों को करेगा जिससे की नर्स परिवार का एक हिस्सा आने वाली पीढ़ी बनने के लिए प्रोत्साहित हो सकें। 
1589268122 international nurse day 2020
साल 2020 नर्सों और मिड वाइव्ज के नाम पर पहले से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कर दिया है। कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर के कई देशों में नर्स और मिडवाइव्ज लगातार अपनी ड्यूटी कर रही हैं जिसे देखते हुए उनके नाम यह साल किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।