वजन कम करना का खास तरीका है इंटरमिटेंट फास्टिंग, हफ्ते में 2 दिन फास्ट या रोजाना 16 घंटे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वजन कम करना का खास तरीका है इंटरमिटेंट फास्टिंग, हफ्ते में 2 दिन फास्ट या रोजाना 16 घंटे

आजकल वजन कम करने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग तरीका बहुत लोकप्रिय हो रहा है। इसी तरीके से अभिनेता

बढ़ता हुआ वजन आजकल ज्यादातर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है और मोटापे पर लगाम कसने के लिए लोग नए नए तरीके भी ट्राई करते है। आजकल वजन कम करने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग तरीका बहुत लोकप्रिय हो रहा है। इसी तरीके से अभिनेता राम कपूर ने अपना 30 किलो वजन कम किया है। 
1570710535 900
लोग अब वजन कम करने के इस नए तरीके की ओर काफी आकर्षित हो रहे हैं। इस कारगर तरीके यानी इंटरमिटेंट फास्टिंग का मतलब है खाने और फास्टिंग के बीच अल्टरनेट साइकल। इसे अपनाने से पहले ये जानना जरूरी है आखिर ये तरीका है क्या !   
1570710543 901
इंटरमिटेंट फास्टिंग दो तरह की होती है, 16:8 और 5:2 !  वजन कम करने के लिए इन दोनों तरीकों में स्पेसिफिक टाइम पर ही खाना खाया जाता है। 16:8 में आप 24 घंटे में सिर्फ 8 घंटे खाना खा सकते है हैं और 16 घंटे फास्ट करते हैं। वहीं 5:2 में आप पूरे हफ्ते में 5 दिन नॉर्मल तरीके से खाना खाते हैं और 2 दिन फास्ट करते हैं।
1570710551 902
कौन सा तरीका है बेस्ट
अब इन दो तरीकों में लोगों को ये कन्फ्यूज़न रहता है कि कौन सा तरीका ज्यादा कारगर है। बता दें 5:2 में जिन दो दिनों में फ़ास्ट रखा जाता है उसमे कैलरी इनटेक 500 से ज्यादा नहीं होना चाहिए और अन्य पांच दिनों में भी बैलेंस्ड डाइट लेनी होती है, जिसमे कैलोरी 2000 से ज्यादा ना हो। ये तरीका वर्किंग लोगों के लिए ज्यादा कारगर नहीं है क्योंकि कैलोरी काउंट करना बेहद मुश्किल है। 
1570710563 903
वहीं 16:8 डायट तुलनात्मक रूप में आसान है। दिन के 8 घंटे तक आप कुछ भी खा सकते है और बाकी के 16 घंटे में से काफी समय रात के वक्त सोने में बीत जाता है। तो देखा जाए  तो वर्किंग लोगों को 16:8 डायट वाला तरीका असरदार रहेगा। 
1570710570 904

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।