शहीद सैनिकों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहीद सैनिकों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश

NULL

हल्द्वानी : शासन के आदेशों के क्रम में जनपद के महाविद्यालयों, विद्यालयों, उद्यानों, एवं सड़कों आदि के नाम स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों व देश की सीमाओं पर शहीद होने वाले जवानों के नाम पर रखे जाने हेतु एक बैठक जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जनपद के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों एवं सीमाओं पर शहीद सैनिकों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि महाविद्यालयों, विद्यालयों, उद्यानों, एवं सड़कों के नामांकरण सम्बन्धित प्रस्ताव शासन को भेजे जा सकें।

जिला सैनिक परिषद की त्रैमासिक बैठक में अध्यक्ष उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग कर्नल सेनि. बीडी काण्डपाल ने शहरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में फेरी लगाने वाले व कबाड़ियों को प्रशासन द्वारा फोटोयुक्त पहचान पत्र दिलाने की मांग रखी। पूर्व सैनिकों द्वारा जिलाधिकारी से पॉलीथीन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने, उपनल की रिक्तियोें को वैबसाइट के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचारित करने को कहा ताकि दूरस्थ क्षेत्रों के सैनिक आश्रित भी उसका लाभ ले सकें साथ ही कालाढूंगी में सैनिक मिलन केन्द्र हेतु भूमि चिन्हिकरण की मांग रखी।

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी हरवीर सिंह, उपजिलाधिकारी अशोक जोशी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बीएस रौतेला, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, सहायक निदेशक उच्चशिक्षा अनुराग अग्रवाल, प्रबन्धक उपनल कर्नल सेनि पीएल साह, बिग्रेडियर सेनि रावल आदि मौजूद थे।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।