Test में आए कम नंबर तो बेटी को डांटने के बजाय मां ने लिखा कॉपी पर ये नोट, जिसे पढ़ आप भी हो जाएंगे भावुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Test में आए कम नंबर तो बेटी को डांटने के बजाय मां ने लिखा कॉपी पर ये नोट, जिसे पढ़ आप भी हो जाएंगे भावुक

ये तस्वीर सोशल मीडिया साइट X पर जैनब नाम की एक यूजर ने शेयर की है। जिसमें उसने

स्कूल लाइफ बेहद खास होती है। हम स्कूल लाइफ में पढ़ना सिखते है, दोस्त बनाते है और भी कई चीज़ें करके एक यादों की पोटली बना लेते है। लेकिन वहीं दूसरी और खेल-कूद से परे क्लास में टेस्ट या एग्जाम में कम नंबर लाने वाली बात को हम याद भी नहीं करना चाहते है। क्योंकि जब पेपर में हमारे कम नंबर आते थे तो टीचर के साथ-साथ घर पर भी जमकर डांट पड़ती थी। लेकिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की के कम नंबर आने के बाद भी उसकी मां ने उसे डांटा नहीं बल्कि उसी कॉपी पर ये लिख कर उसे प्रोत्साहित किया…
1693217164 िुाूुीेरू
ये तस्वीर सोशल मीडिया साइट X पर जैनब नाम की एक यूजर ने शेयर की है। जिसमें उसने अपनी 6 क्लास की मैथ्स की कॉपी शेयर किए है, यूजर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा-“मेरी 6 क्लास की मैथ की नोटबुक मिली और मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि कम अंक पर भी मेरी मां आंसरशीट पर सिग्‍नेचर करती थीं। साथ ही वह एक उत्‍साहवर्धक नोट भी लिखा करती थीं” जब जैनब को 15 में से शून्‍य अंक मिला तो मां ने लिखा था, “प्रिय, इस परिणाम को स्वीकार करना बहुत साहसपूर्ण है” यूजर की मां ने उसे प्रोत्साहित करते हुए लिखा था- “प्रिय, इस परिणाम को स्वीकार करना बहुत साहसपूर्ण है” 

वहीं जैनब एक दूसरे ट्विट में लिखती है, “मैंने मैथ्‍स पढ़ना जारी रखा और कुछ समय बाद इसका आनंद लेना शुरू कर दिया। बाद में अच्‍छा स्‍कोर भी किया। यह उसका नतीजा था जब आप अपने बच्चे को असफल होने के लिए शर्मिंदा करने से बचते हैं”।
1693217183 whatsapp image 2023 08 28 at 3.19.46 pm
इस तस्वीर के सामने आने के यूजर्स ने मां की तारिफ की वहीं कुछ यूजर्स भावुक भी हो गए। एक यूजर ने लिखा-“मैं भी ऐसी माँ पाकर आभारी हूँ, वह मेरे संघर्षों में हमेशा साथ रही है और अब भी है”। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-“इससे मुझे एक ही समय में दुख और खुशी हुई”। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-“आपकी मां बहुत प्यारी हैं”
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।