बर्गर-पिज़्ज़ा खाना भला किस बच्चे को पसंद नहीं होता बस हमेशा उनकी यही कोशिश होती हैं कि किसी तरह खाने में हमें बर्गर मिल जाये और अगर वो बर्गर मैक्डोनाल्ड्स का होतो फिर तो क्या ही बात हो। मैकडॉनल्ड्स से खाना हर बच्चे को पसंद आता है। पर उससे ज्यादा उन्हें अच्छा लगता है वहां से मिलने वाला हैपी मील। बच्चों के लिए रेस्टोरेंट खास गिफ्ट देता है, जिसे खोलने पर पैकेट के अंदर से खिलौने निकलते हैं।
हैपी मील के लिए बच्चे बेचैन होते हैं और वो इसी वजह से मैकडॉनल्ड्स जाना चाहते हैं। इसमें बच्चों के लायक छोटे टॉय रहते हैं पर हाल ही में अमेरिका की एक महिला (Woman found box cutter in McDonald’s Happy Meal) ने बताया कि उसके बच्चे के हैपी मील से ऐसी चीज निकली जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। उसने उस गिफ्ट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर हंगामा मचा दिया।
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की रहने वाली डॉन पैरेट (Dawn Paret) ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने बताया कि जब उनके पति, दोनों बेटियों को मिशिगन (Michigan) के वॉरेन शहर में मैकडॉनल्ड्स लेकर गए थे। रिपोर्ट के अनुसार उनकी एक बेटी एलियाना 7 साल की है और दूसरी एवा 2 साल की है। जब बड़ी बेटी ने उस पैकेट को खोला तो उसमें से एक बॉक्स कटर बाहर निकला। बॉक्स कटर (Box cutter in Happy meal) एक किस्म का चाकू होता है जिससे बॉक्स के पैक को खोला जाता है।
बॉक्स में से निकला नुकीला कटर
ये देखकर माता-पिता दोनों होश उड़ गए क्योंकि वो इतना नुकीला होता है कि दोनों बच्चों में से अगर किसी ने उसकी धार को पकड़ लिया होता तो उनका हाथ कट सकता था। इस फोटो को फेसबुक पर शेयर करते हुए महिला ने लिखा- “आप इस तरह की बातें सुनते हैं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा सच में हो सकता है। जितनी चिंता और क्रोध मुझे ये देखकर आ रहा है, इससे पहले कभी नहीं आया। क्या होता अगर ये 2 साल की एवा को मिल जाता? क्या होता अगर ये एलियाना या अवा को नहीं बल्कि किसी तीसरे बच्चे को मिल जाता?”
महिला ने मैकॉनल्ड्स को टैग कर निकाला गुस्सा
महिला ने मैकडॉनल्ड्स से ये सवाल किया अगर वो बॉक्स कटर उनकी बच्चों को मिल जाता तो क्या होता और आखिर वो हैपी मील में आया कैसे! लोगों ने रेस्टोरेंट की इस लापरवाही पर काफी क्रोध जाहिर किया। महिला ने रेस्टोरेंट मैनेजर से भी बात की थी जिसने कहा कि कर्मचारी हैपी मील के छोटे बॉक्स को सामान रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं, इसलिए उन्होंने गलती से गलत डिब्बा दे दिया होगा।