तवा के बजाए बंदे ने सेका CPU पर परांठा, शानदार कमेंट्स की लगी बौछार - Man Food CPU Video
Girl in a jacket

तवा के बजाए बंदे ने सेका CPU पर परांठा, शानदार कमेंट्स की लगी बौछार

Man Food CPU Video

Man Food CPU Video : भारत में टैलेंटेड की लोगों की कोई कमी नहीं हैं। वहीं आए दिन लोगों के टैलेंटेड की वीडियो देखने को मिलती है। ऐसे में इस तरह की वीडियो (Man Food CPU Video) को देखकर लोग काफी हैरान हो जाते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स ने तवा पर नहीं बल्कि सीपीयू पर आलू पराठा बनाया रहा है।

Man Food CPU Video
Man Food CPU Video

शख्स ने बनाया तवा के बजाए CPU पर परांठा

सही मायने में देखा जाए तो हमारी सोशल मीडिया की दुनिया काफी ज्यादा अनोखी है। यहां आए दिन तरह-तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों (Man Food CPU Video) लोगों के बीच चर्चा में है। अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें एक शख्स ने तवा पर नहीं बल्कि सीपीयू पर आलू पराठा बनाया जा रहा है। इस क्लिप को देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि शख्स के पास गजब का टैलेंट है भाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by LET’s TECH (@lets_tech_official)

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @lets_tech_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

यहां देखे वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स सबसे आलू पराठा बनाने के लिए सबसे पहले छोटे से आटे की पेड़े बनाता है। इसके बाद उसमें आलू की स्टफिंग करता है और उसमें छोटे से पराठे की शेप में लाता है। इसके बाद वो उसे (Man Food CPU Video) मदर बोर्ड पर रखता है जिससे उसकी हीट से ये पराठा गर्म होने लगता है। इसके बाद पराठा के ऊपर सिरिंज से तेल डालकर इसे पलट-पलटकर सेंका जाता है और इसे तैयार किया जाता है।

Man Food CPU Video
Man Food CPU Video

लोगों के आए रिएक्शन

इस क्लिप को इंस्टा पर @lets_tech_official नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं। स्वीगी ने इस पर (Man Food CPU Video) कॉमेंट कर लिखा है- मदर के हाथ का खाना नहीं मदरबोर्ड पर बना खाना है वहीं दूसरे ने लिखा,’ प्लीज इस पर अगली बार इस पर तंदूरी मोमोज की डिश ट्राई करना।’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।