Suellen Carey Divorces: महिला ने शादी के एक साल बाद लिया खुद से तलाक, वजह जान चकरा जाएगा सिर!
Girl in a jacket

महिला ने शादी के एक साल बाद लिया खुद से तलाक, वजह जान चकरा जाएगा सिर!

Suellen Carey Divorces

Suellen Carey Divorces: दुनिया में अजीबोगरीब चीजें करने वालों की कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे हजारों लोग दिख जाते हैं जो कुछ ऐसा कर देते है कि उन्हें देख समझ पाना मुश्किल होता है कि आखिर वह करना क्या चाहते हैं। ऐसी ही एक खबर इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है। जिसमें एक महिला खुद से ही तलाक ले लेती है। ये सुनने में बेशक (Suellen Carey Divorces ) आपको बड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन जब आफ डिवोर्स का कारण जानेंगे तो माथा पकड़ लेंगे।

Suellen Carey Divorces
Source-Google Images

 

पिछले साल की थी शादी

बता दें कि 36 वर्षीय इन्फ्लुएंसर और मॉडल सुलेएन कैरी ने पिछले साल सभी को खुद से शादी करके चौंका दिया था। सुलेएन के इंस्टाग्राम (Suellen Carey Divorces ) पर 400,000 फॉलोअर्स हैं। उन्होंने 2023 में खुद से शादी की थी, जिसे सोलोगैमी कहा जाता है। लेकिन शादी के एक साल बाद ही उन्होंने खुद से अलग होने का फैसला लेने के साथ ही सभी कौ चौंका दिया।

शादी बचाने के लिए ली कपल्स थेरेपी

Suellen Carey Divorces: सुएलेन मूल रूप से ब्राजील की रहने वाली है, जो अब अब लंदन में रहती है। उन्होंने अपनी शादी को बनाए रखने के लिए खुद की कपल्स थेरेपी भी करवाई (Suellen Carey Divorces ) , लेकिन अब उन्होंने अपने तलाक का फैसला ले लिया है। क्योंकि उन्होंने माना कि कई बार उन्हें अकेलापन महसूस होता था। अब, वह मोनोगोमी (Suellen Carey Divorces) को आजमाने के लिए तैयार हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अपने अकेलेपन के रोमांच पर कोई पछतावा नहीं है। लेकिन महिला खुद से शादी करके खुद को अकेला पा रही थी, पर अब वह खुद ही से तलाक लेकर इस अकेलेपन से बाहर आना चाहती है।

Suellen Carey Divorces
Source-Google Images

तलाक लेने के बाद सुएलेन ने कहा, “मुझे एहसास हुआ कि खुद को जानना और खुद की चिंता करना बहुत जरूरी है। यह जानना बहुत जरूरी है कि किसी रिश्ते को कब खत्म (Suellen Carey Divorces ) करना चाहिए। खुद के लिए लॉयल रहने में भी अपनी चुनौतियां हो सकती हैं, जैसे कि हर समय खुद के लिए सही होने की उम्मीद से निपटना।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।