ऑटोचालक को इंदौर में 'डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने बुरी तरह से पीटा, वायरल हुआ वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑटोचालक को इंदौर में ‘डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने बुरी तरह से पीटा, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर रंजीत सिंह नाम के ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने अनोखे दंग की वजह से लोकप्रिय हैं। दरअसल

सोशल मीडिया पर रंजीत सिंह नाम के ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने अनोखे दंग की वजह से लोकप्रिय हैं। दरअसल वह ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए सड़क पर लोगों का डांस के जरिए सलाह देते हैं। लेकिन बीते सोमवार को रंजीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसके बाद लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की है। 
1574765004 dancing cop ranjeet fight with auto wala
रंजीत सिंह को डांसिंग कॉप के नाम से मध्य प्रदेश में जाना जाता है। रंजीत सिंह के वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह एक ऑटोरिक्‍शा चालक के साथ ट्रैफिक कंट्रोल के दौराना बुरी तरह से मारा। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ऑटोचालक को पुलिसकर्मी ने पहले थप्पड़ मारा उसके बाद ऑटोचालक की पैरों से मारपीट की। 

बता दें कि एमजी रोड स्थित हाईकोर्ट तिराहे की यह घटना है। यहां पर ऑटोचालक गलत दिशा में जा रहा था जिसे देखने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह ने उसकी मारपीट करनी शुरु कर दी।  ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह इस तिराहे पर तैनात थे। ऑटो चालक गलत दिशा से आ रहा था उसे पहले रोका उसके बाद वह बातचीत उसके साथ कर रहे थे तभी उन्होंने ऑटो रिक्‍शावाले के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। 
1574765046 dancing cop ranjeet singh
ऑटोचालक के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी का यह मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वारयल हाे रहा है। बता दें कि कई लोगों ने पुलिसकर्मी की इस हरकत पर जमकर आलोचना की है। रंजीत सिंह ने इस पर कहा कि गलती ऑटो चालक की है क्योंकि वह यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए गलत दिशा से आ रहा था। 
1574765190 ranjeet singh moon walk
मशहूर अमेरिकी पॉप सिंगर माइकल जैक्सन के मून वॉक स्टाइल में इंदौर में ट्रैफिक पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए डांस करते हैं। ट्रैफिक कंट्रोल चौराहे पर ड्यूटी के दौरान डांस करते हुए करते हैं। सोशल मीडिया पर 38 साल के रंजीत सिंह काफी लोकप्रिय हैं।  50 हजार से ज्यादा लोग रंजीत सिंह को फेसबुक पर फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया पर वह बहुत एक्टिव रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।