पत्नी की हत्या कर शव पर पति ने गड़ाए कोबरा सांप के दांत,लेकिन पुलिस ने कर दिया पर्दाफाश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पत्नी की हत्या कर शव पर पति ने गड़ाए कोबरा सांप के दांत,लेकिन पुलिस ने कर दिया पर्दाफाश

इंदौर से हाल ही में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक बैंक अफसर

इंदौर से हाल ही में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक बैंक अफसर पति ने अपनी ही पत्नी को मारने के लिए एक ऐसी खौफनाक साजिश रची जिसने सभी को हैरान कर दिया है। जी हां इस शतिर पति ने पहले सोती हुई पत्नी के मुंह पर तकिया रखकर उसे मार दिया,इसके बाद अपनी पत्नी के शव पर कोबरा सांप से दांत गड़वा दिए। ताकि पुलिस को यह लगे कि पत्नी की मौत सांप के काटने की वजह से हुई है। 
1575623206 aaa
खरीदकर लाया 5 हजार रुपए सांप
इस शख्स का नाम अमितेष पटेरिया है। यह अपनी पत्नी शिवानी पटेरिया को मारने की साजिश बहुत पहले से कर रहा था। इतना ही नहीं पत्नी को मरवाने के चक्कर में अमितेष 5 हजार रुपए का जहरीला सांप खरीदकर लाया। जिसके बाद उसने इस सांप को करीब 11 दिनों तक अपने घर की अलमारी में ही रखा।
1575623247 images (7)
पहले उसने अपने पिता और बच्चों को घर के बाहर भेज दिया,फिर अपनी सोती हुइ पत्नी के मुंह में तकिया रखकर उसे मार दिया। इतना ही नहीं इस शख्स ने अपनी पत्नी की मौत के बाद चिमटे से सांप का मुंह पकड़कर पत्नी के हाथ पर भी कटवाया। ताकि उसके घरवालों और पुलिस को उस पर शक न हो सके। 
किया खुद से गुनाह कबूल
यह मामला कनाडिय़ा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने पत्नी की मौत के बाद अमितेष को गिरफ्तार कर लिया था। दो दिन ही जेल की हवा खाने के बाद उसने खुद ही गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि वो राजस्थान के अलवर से यह कोबरा सांप 5000 रुपए में खरीदकर लाया था और 11 दिनों तक इस सांप को अपने घर की अलमारी में रखे रखा। अमितेष ने कोबरा सांप की भी हत्या कर दी।
1575623216 ccc
चाहता था गर्लफ्रेंड के साथ रहना 

वहीं पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हो पाया है कि अमितेष अपनी गर्लफें्रड के साथ रहना चाहता था। उसका किसी और के साथ भी अफेयर चल रहा था। यह कोई पहली बार नहीं जब अमितेष ने ऐसा किया हो क्योंकि इससे पहले भी वो अपनी पत्नी शिवानी की हत्या करने की कोशिश कर चुका था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।