भारत के सबसे महंगे होटल, एक रात का किराया जान कहेंगे, OMG - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के सबसे महंगे होटल, एक रात का किराया जान कहेंगे, OMG

Rambagh Palace
जयपुर में स्थित रामबाग पैलेस में 1 रात कि किराया 24 हजार से शुरु होकर 7 लाख रुपये तक जाता है।
Umaid Bhavan Palace
जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में 1 रात रुकने का किराया 21,000 से 400000 रुपये तक है।
Taj Falak Palace
हैदराबाद का ताज फलकनुमा पैलेस में 1 रात का किराया मिनिमम 24 हजार रुपये है और मैक्सिमम 4 लाख के करीब है।
Taj lake Palace Hotel
उदयपुर के ताजलेक पैलेस होटल में 1 रात रुकने का किराया 17 हजार से शुरु होकर 3.8 लाख तक जाता है
Oberoi Rajvilas
जयपुर में मौजूद ओबेरॉय राजविलास में 1 रात का किराया मिनिमम 25 हजार रुपये और मैक्सिमम 2 लाख के आसपास है।
The Oberoi Uday Vilas
उदयपुर के द ओबेरॉय उदय विलास में एक रात का किराया 26 हजार रुपये से शुरु होकर 1.5 लाख रुपए तक जाता है।
Oberoi Amarvilas
ताज नगरी आगरा का ओबेरॉय अमरविलास होटल में 1 रात का किराया 25,000 से शुरु होकर 1.5 लाख रुपये के करीब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।