भारत एक ऐसा देश है जहां प्रत्येक राज्य की भाषा के साथ ही खाने के स्वाद में भी अंतर आ जाता है
सभी शहर को कोई न कोई स्पेशल खाना जरूर होता है
इसी में से एक है छोले भटूरे, आपने कई जगह इसे खाया होगा
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में किस जगह सबसे टेस्टी छोले भटूरे मिलते हैं
अगर नहीं जानते हैं तो बता दें कि मेरठ के लालकुर्ती स्थित पिंकी छोले भटूरे सबसे ज्यादा टेस्टी होते हैं
यहां के छोले भटूरे का स्वाद चखने के लिए लोग देश के कोने-कोने से आते हैं!
यहां पर छोले भटूरे बनाते हुए बहुत सफाई रखी जाती है
यहां छोले भटूरे 20 तरह के घर पर पिसे हुए मसालों से तैयार किए जाते हैं