भारत में समोसे के प्रति लोगों का क्रेज काफी अच्छा है
ऐसे में प्रत्येक दिन भारतीय समोसे खाते हुए इसका मजा लेते हैं
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर दिन लगभग 30 लाख समोसे खाए जाते हैं
समोसे का मनपसंद होने का एक कारण इसका स्वादिष्ट होना और कुरकुरा होना है
चाय के साथ समोसा खाना कई लोगों की पहली पसंद होती है
इसके अलावा समोसे में कई तरह की भरावनें की जाती हैं। जैसे कि पिज्जा, पनीर आदि
समोसे का मजा आप सिर्फ घर पर ही नहीं बल्कि सड़क किनारे की दुकानों और रेस्तरां में भी लोग लेते हैं
समोसे को देख कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है
ये ही कारण है कि कई बार मेहमानों के आने पर लोग समोस जरूर नाश्ते में देते हैं