मेक्सिको में दूल्हे ने स्काइडाइविंग से अपनी शादी में करी एंट्री, देखें वायरल वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेक्सिको में दूल्हे ने स्काइडाइविंग से अपनी शादी में करी एंट्री, देखें वायरल वीडियो

भारतीय लोग शादी के मामले में सबसे आगे होते हैं। भारतीयों के दिमाग में ही अपनी शादी को

भारतीय लोग शादी के मामले में सबसे आगे होते हैं। भारतीयों के दिमाग में ही अपनी शादी को लेकर अनोखे आइडिए आते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दूल्हे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह दूल्हा आसमान की ऊंचाइयों से होते हुए अपनी शादी में पहुंचा। 
1575028545 groom come from skydiving
इस दूल्हे ने ऐसे एंट्री ली जिसे देखकर लोग ही दीवाने हो गए। मैक्सिको के लॉस काबोस का यह मामला है। जहां लोग अपनी शादी में घोड़ी पर आते हैं वहीं आकाश सिंह  नाम का यह शख्स अपनी शादी में स्काइडाइविंग करता हुआ आया। 
दूल्हा आना चाहता था नाव से

1575028587 bride groom come from sky
खबरों में कहा जा रहा है कि नाव में बैठकर दूल्हा अपने दोस्तों और परिवार के साथ शादी में आना चाहता था। हालांकि नाव पर आना मुश्किल था। दरअसल कुछ कानूनी वजह से नाव में नहीं आया जा सकता था जिसके बाद आसमान से अपनी शादी में एंट्री लेनी की दूल्हे ने तय किया। आकाश और उनकी दुल्हन गगनप्रीत दोनों ने ही आसमान से अपनी शादी में एंट्री की। 
तालियां बचा रहे थे 500 लोग

1575028721 indian groom bride
स्काईडाइविंग की मदद से आसमान से आकाश आए। जमीन पर जैसे ही आकाश आ रहे थे वहां मौजूद 500 लोग उनके स्वागत के लिए तालियां बजा रहे थे। 
देखें वायरल वीडियो


इंस्टाग्राम  पर wedmegood नाम के यूजर ने इस वीडियो को 26 नवंबर को शेयर किया। इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर  रहे हैं। 
देखें शादी की तस्वीरें 
1.

1575029262 bride groom
2.

1575029321 bride groom entry
3.

1575029362 groom bride entry
4.

1575029454 groom bride

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।