विदेश में भी बजा भारत का डंडा: बड़े आराम से चोरी कर रहा था, तभी सरदारजी ने सिखाया ऐसा सबक, वीडियो Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विदेश में भी बजा भारत का डंडा: बड़े आराम से चोरी कर रहा था, तभी सरदारजी ने सिखाया ऐसा सबक, वीडियो Viral

अब खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 28 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है वही

चोरी करना पाप है ये बात आपने अपने घरवालों और बड़ो से जरूर सुना होगा, लेकिन यही बात कुछ को समज मे नहीं आती है और वो चोरी के दुनिया में कदम रख देते है। अब एक चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ग्रोसरी शॉप के अंदर चोर को चोरी करता हुआ दिखाया गया। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर यही कह रहे हैं कि भारत के बाद अब विदेशों में भी भारत का डंडा बज रहा है।
वीडियो को बीते दिनों दोस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया था। अपलोड करने वाले यूजर का नाम Ian Miles Cheong है। जिसने वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा है “सिख किराना स्टोर के मालिक को बार-बार कहा गया कि “आप कुछ नहीं कर सकते” और “अरे, बस उसे जाने दो” क्योंकि उन्हें लूटा जा रहा था, लेकिन सिख असहमत थे”। 
1691328757 photo 1578916171728 46686eac8d58
अब खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 28 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है वही 1,60 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। अब वीडियो वायरल है वही लगातार इसको देखने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।विदेश में एक भारतीय के इस कारनामे की देशभर के सभी लोग तारीफ कर रहे है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हो सकता है यहीं कहें “विदेश में भी बजा भारत का डंडा”। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना अमेरिका की है। जहां के एक दुकान में एक चोर ने घुसकर सामान लूट रहा था। इसी बीच दुकान के कर्मचारी आगे आये और उसे रोकने की कोशिश की।  क्योंकि उसके पास एक हथियार था लोग उस पर हमला करने से डर रहे थे, लेकिन तभी एक सरदारजी ने चोर पर हमला कर दिया।  
1691328818 ambience mall 1659632208532 1659632209055 1659632209055
उन्होंने और एक शख्स ने चोर को पकड़कर नीचे गिरा दिया। और उसे डंडे से अच्छी तरह धोया। अब वीडियो पूरी दुनिया में तेजी से वायरल हो रही है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वो यही कह रहा है “सरदार जी तुसी ग्रेट हो”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।