चोरी करना पाप है ये बात आपने अपने घरवालों और बड़ो से जरूर सुना होगा, लेकिन यही बात कुछ को समज मे नहीं आती है और वो चोरी के दुनिया में कदम रख देते है। अब एक चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ग्रोसरी शॉप के अंदर चोर को चोरी करता हुआ दिखाया गया। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर यही कह रहे हैं कि भारत के बाद अब विदेशों में भी भारत का डंडा बज रहा है।
वीडियो को बीते दिनों दोस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया था। अपलोड करने वाले यूजर का नाम Ian Miles Cheong है। जिसने वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा है “सिख किराना स्टोर के मालिक को बार-बार कहा गया कि “आप कुछ नहीं कर सकते” और “अरे, बस उसे जाने दो” क्योंकि उन्हें लूटा जा रहा था, लेकिन सिख असहमत थे”।
अब खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 28 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है वही 1,60 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। अब वीडियो वायरल है वही लगातार इसको देखने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।विदेश में एक भारतीय के इस कारनामे की देशभर के सभी लोग तारीफ कर रहे है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हो सकता है यहीं कहें “विदेश में भी बजा भारत का डंडा”।
Sikh grocery store owner was told that “there ain’t nothing you can do” repeatedly and that “ayy, just let him go” as they were being robbed. The Sikhs disagreed. pic.twitter.com/ZIb5CVLMNl
— Ian Miles Cheong (@stillgray) August 2, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना अमेरिका की है। जहां के एक दुकान में एक चोर ने घुसकर सामान लूट रहा था। इसी बीच दुकान के कर्मचारी आगे आये और उसे रोकने की कोशिश की। क्योंकि उसके पास एक हथियार था लोग उस पर हमला करने से डर रहे थे, लेकिन तभी एक सरदारजी ने चोर पर हमला कर दिया।
उन्होंने और एक शख्स ने चोर को पकड़कर नीचे गिरा दिया। और उसे डंडे से अच्छी तरह धोया। अब वीडियो पूरी दुनिया में तेजी से वायरल हो रही है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वो यही कह रहा है “सरदार जी तुसी ग्रेट हो”।