पाकिस्तान को भारत की बेटियों ने पीटा, लोगों ने बोला 'हमारी छोरियां, छोरों से कम हैं के’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान को भारत की बेटियों ने पीटा, लोगों ने बोला ‘हमारी छोरियां, छोरों से कम हैं के’

खेल जगत में मुकाबले होते रहते है जिसमें हार जीत लगा रहता है हाल ही में भारत और

खेल जगत में मुकाबले होते रहते है जिसमें हार जीत लगा रहता है हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच भी टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच हुआ। जिसमें टॉस जीत कर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया कप्तान बिस्माह ने अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। बिस्माह ने आयशा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 47 गेंदों में 81 रन की बनाया। बिस्माह ने 55 गेंदों में 68 रन बनाये कप्तान बिस्माह के अर्धशतक की बदौलत पाक ने 149 रन बनाया था। 
1676293743 india beat pakistan meme
इंडिया की गेंद बाजी में राधा यादव ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए साथ ही, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान के कुल 150 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 19 ओवर में पाकिस्तान को हरा दिया। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 53 और ऋषा घोष ने नाबाद 31 रनों की बेहतरीन खेल खेली। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर लोग टीम इंडिया की जमकर तारीफ कर रहे है| यूजर काफी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे है| 
1676293759 india womens cricket 2023
इस मैच में भारतीय महिला टीम के सदस्य थे शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (सी), ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह साथ ही विरोधी टीम के 
पाकिस्तान महिला टीम की सारी प्लेयर ये थे जावेरिया खान, मुनीबा अली (डब्ल्यू), बिस्माह मारूफ (सी), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, ऐमन अनवर, नशरा संधू, सादिया इकबाल। 
1676293800 team india world cup scaled
खेल काफी रोमांचित करने वाला था जिसमे दोनों टीमों ने काफी अच्छा खेल खेला। जब से ये सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तब से सभी लोग अपने देश में बोल रहे ‘हमारी छोरियां, छोरों से कम हैं के’ ये दंगल फिल्म का फेमश डायलॉग इस मैच से और भी प्रसिद्ध हो गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।