इस बार शारदीय नवरात्रि का शुआरंभ 29 सितंबर से हो रहा है। नवरात्रि का पावन त्योहार हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि में लोग नवदुर्गा की पूजा करते हैं। नवरात्रि का पावन पर्व साल में दो बार मनाया जाता है जिसमें एक चैत्र नवरात्रि और दूसरी शारदीय नवरात्रि हैं। यदि आप इस अपने बंद किस्मत के ताले खोल कर इस नवरात्रि मालामाल होना चाहते हैं साथ ही हर क्षेत्र में सफलता पाना चाहते है तो उन दिनों जह मंत्रों का जाप करना आप कताई ना भूले।
नवरात्रि में धन प्राप्ति के लिए करें ये खास उपाय
-शारदीय नवरात्रि में शुद्घ होकर माता रानी के मंदिर या अपने घर में ही पूजा स्थल पर उत्तर दिशा की ओर अपना मुंह करके पीले आसन पर बैठ जाएं।
-इसके बाद मिट्टी के 9 दीपक मां दुर्गा के सामने जला लें। इस बात का खास ख्याल रखें जब तक आपकी यह पूजा चलती रहे तब तक ये दीपक भी जले रहने चाहिए।
-दीपक के सामने लाल चावल की एक ढेरी बनाकर उस पर एक श्रीयंत्र स्थापित कर उसमें कुंकुम,फूल,धूप,दीप से पूजा करें।
-ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम: माता रानी की पूजा के बाद इस मंत्र का जप नौ दिनों तक रोज सुबह-शाम 108+108 बार सफेद स्फटिक की माला से करें। यह मंत्र जाप पूरा कर लेने के बाद माता रानी से अपने मन की बात कहें।
-आखिरी के दिन सुबह श्रीयंत्र को अपने पूजा स्थल पर स्थापित कर लें और शेष पूजा सामग्री को किसी मंदिर में पेड़ के नीचे गाड़ दें। इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में अचानक अथाह धन लाभ हो सकता है।
-नवरात्रि की पूजा करने के बाद ‘ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा’ मंत्र का 551 बार उसी स्फटिक की माला से जप करें, धायण रखें ये जप सुबह और शाम को दोनों समय करना है। इस उपाये को करने से माता रानी की कृपा से मनचाही नौकरी और व्यापार की इच्छा पूरी होगी।