इस गांव में आसमान से बरस रहे पत्थर, गांव निवासी मान रहे किसी अदृश्य शक्ति के होने के संकेत! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस गांव में आसमान से बरस रहे पत्थर, गांव निवासी मान रहे किसी अदृश्य शक्ति के होने के संकेत!

ये घटना छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के ग्राम काशीगढ़ में कुछ दिनों पहले सामने आई है, जहां के

दुनिया में ऐसी कई रहस्यमयी घटनाएं होती है, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि यह घटनाएं बिल्कुल भी आम नहीं होती है। कभी उन घटनाओं की जड़ों के बारे में हमें पता लग जाता है, तो कभी इन घटनाओं को हम अदृश्य शाक्ति मान लेते है। अब ऐसी ही एक घटना छतीसगढ़ से सामने आई है, जिसे देख कर लोगों की रातों की नींद उड़ गई है।
1693288213 untitled design 60 1692348902
आसमान से बरस रहे पत्थर
ये घटना छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के ग्राम काशीगढ़ में कुछ दिनों पहले सामने आई है, जहां के स्थानीय निवासियों पर दिनदहाड़े आसमान से पत्थर और ईंटें बरस रही हैं। इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। वहीं लगातार हो रही पत्थरबाजी के कारण  ग्रामीण वासियों की रातों की नींद उड़ गई है। क्योंकि पत्थरबाजी से ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान के छज्जे टूट गए हैं, जिस वजह से उन्हें रातभर डर कर सोना पड़ता है।
1693288225 3b89e1a2 8cd4 45fa ae81 395a1d47d72f1667723976532 1667738264
अदृश्य शक्ति होने के संकेत1
आसमान से बरस रहे ईंट- पत्थरों से ग्रामीण वासियों में डर का माहौल पैदा हो गया है। दरअसल, बस्तीवासियों को समझ नहीं आ रहा है कि पत्थराव कर कौन रहा है, क्योंकि उन्हें कोई भी पत्थर फेंकता हुआ कोई दिखता नहीं  है, हालांकि गांव वालों ने सोचा कि यह शरारती तत्वों का काम हो सकता हैं। इस कारण पत्थर बाज व्यक्ति को पकड़ने के लिए योजना भी बनाई लेकिन कोई व्यक्ति पकड़ में नहीं आया। जिसके बाद गांव वाले इस घटना के पीछे किसी अदृश्य शक्ति का होना मान रहे है।
1693288238 899123 gallery stone 1
पुलिस को दी घटना की सूचना
बता दें कि जब आसमान से बरस रहे पत्थरों के पीछे का कारण ग्रामिण निवासी नहीं जान पाए तो, उन्होंने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। जिससे बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी, हालांकि पुलिस के हाथों भी कोई सबूत नहीं लग पाए हैं, वह भी ये जानने में असफल रही है कि आखिर ग्रामीणों पर पत्थराव कर कौन रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।