दुनिया में ऐसी कई रहस्यमयी घटनाएं होती है, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि यह घटनाएं बिल्कुल भी आम नहीं होती है। कभी उन घटनाओं की जड़ों के बारे में हमें पता लग जाता है, तो कभी इन घटनाओं को हम अदृश्य शाक्ति मान लेते है। अब ऐसी ही एक घटना छतीसगढ़ से सामने आई है, जिसे देख कर लोगों की रातों की नींद उड़ गई है।
आसमान से बरस रहे पत्थर
ये घटना छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के ग्राम काशीगढ़ में कुछ दिनों पहले सामने आई है, जहां के स्थानीय निवासियों पर दिनदहाड़े आसमान से पत्थर और ईंटें बरस रही हैं। इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। वहीं लगातार हो रही पत्थरबाजी के कारण ग्रामीण वासियों की रातों की नींद उड़ गई है। क्योंकि पत्थरबाजी से ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान के छज्जे टूट गए हैं, जिस वजह से उन्हें रातभर डर कर सोना पड़ता है।
अदृश्य शक्ति होने के संकेत1
आसमान से बरस रहे ईंट- पत्थरों से ग्रामीण वासियों में डर का माहौल पैदा हो गया है। दरअसल, बस्तीवासियों को समझ नहीं आ रहा है कि पत्थराव कर कौन रहा है, क्योंकि उन्हें कोई भी पत्थर फेंकता हुआ कोई दिखता नहीं है, हालांकि गांव वालों ने सोचा कि यह शरारती तत्वों का काम हो सकता हैं। इस कारण पत्थर बाज व्यक्ति को पकड़ने के लिए योजना भी बनाई लेकिन कोई व्यक्ति पकड़ में नहीं आया। जिसके बाद गांव वाले इस घटना के पीछे किसी अदृश्य शक्ति का होना मान रहे है।
पुलिस को दी घटना की सूचना
बता दें कि जब आसमान से बरस रहे पत्थरों के पीछे का कारण ग्रामिण निवासी नहीं जान पाए तो, उन्होंने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। जिससे बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी, हालांकि पुलिस के हाथों भी कोई सबूत नहीं लग पाए हैं, वह भी ये जानने में असफल रही है कि आखिर ग्रामीणों पर पत्थराव कर कौन रहा है।